4 मई को आ रहा है LIC IPO, इन्वेस्ट करने से पहले जानिये पूरा अपडेट! What is LIC IPO ? LIC IPO अपडेट

LIC IPO Update: देश के सबसे बड़े IPO का इंतजार लगभग हम सभी को है , इसके आलावा देश के ज्यादातर निवेशकों को LIC IPO का बेसब्री से इंतजार है ऐसे में अब इन्तजार ख़त्म हुआ, 4 मई को आ रहा है देश का सबसे बड़ा IPO, बाजार में इसकी लगभग 66 फ़ीसदी के आसपास हिस्सेदारी है, काफ़ी समय से सरकार LIC की कुछ परसेंट हिस्सेदारी बेचने की प्लानिंग कर रही है.

LIC कंपनी के बारें में (About the Life Insurance Corporation of India IPO)

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना सितंबर 1956 में 240 से अधिक निजी बीमा कंपनियों को मिलाकर की गई थी। एलआईसी ने 5 करोड़ रूपए की पूंजी के साथ अपनी जर्नी शुरू किया और तब से यह सबसे बड़ा जीवन बीमाकर्ता है.

30 सितंबर, 2021 तक, LICके पास एक सेंट्रल ऑफिस, आठ एरिया ऑफिस, 113 मंडल कार्यालय और 4,700 से भी ज्यादा ब्रांच और मिनी ऑफिस हैं.

65 से अधिक सालों में, LIC ने पूरे इंडिया के 91% से भी ज्यादा डिस्ट्रिक्स को कवर किया है, इसका संचालन नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर, श्रीलंका, बहरीन, फिजी, इंग्लैंड, मॉरीशस, बांग्लादेश और सिंगापुर में भी है.

मार्च 2021 तक, gross written premium (GWP) के मामले में बीमा दिग्गज की बाजार हिस्सेदारी 64.1% और समूह नीतियों की संख्या के मामले में 81.1% थी। इसके पास Management के Under एसेट्स (AUM) ₹39.5 लाख करोड़ है, यह सभी निजी बीमा कंपनियों के AUM के 3 गुना और भारत में पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के AUM के 1.2 गुना से अधिक है। यह जीवन बीमा संस्थाओं के बीच सबसे बड़ा एजेंट नेटवर्क भी रखता है, जिसका भारत में कुल एजेंट नेटवर्क का 55% हिस्सा है.

LIC Financial Reports

FY19FY20FY21
Total Assets3,366,335 crores3,414,175 crores3,746,404 crores
Net Premium339,972 crores382,476 crores405,398 crores
Net Profit2,627 crores2,710 crores2,974 crores
LIC Financial Reports

इसे भी पढ़ें>> 4 ऐसे मेटावर्स स्टॉक्स जो फ्यूचर में करोडपति बना सकते है.

पॉलिसीहोल्डर्स को IPO से कितना फ़ायदा?

अगर बात किया जाए की LIC IPO से पॉलिसी होल्डर्स को कितना फ़ायदा होगा तो इसमें पॉलिसी होल्डर्स को 60 रूपये प्रति शेयर लेने पर डिस्काउंट रहेगा यानि रिटेलर के लिए जो प्राइस है उससे लगभग 900 रूपए कम है, लेकिन पॉलिसी होल्डर्स का 28 फ़रवरी तक पॉलिसी में पैन कार्ड अपडेट होना चाहिए.

LIC IPO DETAILS in Hindi

कंपनी का नामलाइफ़ इन्सुरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया  (एलआईसी)
कंपनी की शुरुआत 1 सितम्बर 1956
रजिस्ट्ररkFin Tech Technologies Private Limited
कंपनी ओनरगवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया
नेटवर्थINR 28.3 ट्रिलियन
कर्मचारियों की संख्यालगभग 114,0000
पॉलिसी होल्डर्स की संख्या290 मिलियन
आईपीओ ओपन4 मई 2022
आईपीओ क्लोज9 मई 2022
रिफंड13 मई 2022
शेयर क्रेडिट इन डीमैट अकाउंट16 मई 2022
लिस्टिंग17 मई 2022 ,BSC,NSC
मिनिमम इन्वेस्टमेंट INR 13,530/
फेस वैल्यू Rs.10/
ऑफर फ़ॉर सेल 221,374,920 Equity shares
लॉट साइज़ 15 शेयर
इशू साइज़ Rs. 21,000 करोड़
प्राइस बैंडRs. 902-949/शेयर
पॉलिसी होल्डर्स डिस्काउंटRs. 60/शेयर
QIB Quota 50%
HNI Quota15%
Retail Investors Quota35%
LIC IPO DETAILS

कंपनी की मजबूती (Strengths of LIC)

  • LIC के पूरी दुनियां में डिजिटल चैनल के माध्यम से लगभग 13 लाख से भी ज्यादा एजेंट्स, बैंक पार्टनर्स और ब्रोकर्स है.
  • संपत्ति के मामले में, 31 मार्च 2021 तक यह विश्वस्तर पर 10वें स्थान पर है.
  • फाइनेंसियल ईयर 2019-2021 तक LIC का बिज़नेस 13.5% बढ़ा है.
  • यह अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ विश्वसनीय ब्राण्ड है.

कंपनी की रिस्क (Risk of LIC)

  • फाइनेंसियल ईयर 2011 में मृत्यु के दावे बढ़कर 2,392.69 करोड़ हो गए थे, जो फाइनेंसियल ईयर 2010 में 1,752 करोड़ रुपये थे.
  • फाइनेंसियल ईयर 2012 की पहली छमाही में मार्केटकी हिस्सेदारी घटकर 63.6% हो गई थी, जो फाइनेंसियल ईयर 2019 में 66.4% थी.
  • इसका कोई भी प्रोडक्ट्स किसी भी थर्ड पार्टी साइड पर नहीं बेचा जाता.
  • लॉकडाउन में पार्टनर्स और प्रोडक्ट्स सेल काफ़ी इफेक्ट्स पड़ा था.
  • एजेंट एलआईसी के नियंत्रण से स्वतंत्र होते हैं और आसानी से प्रोडक्ट्स की गलत बिक्री कर सकते हैं.
  • इसका HDFC LIFE और बहुत सारी बीमा कंपनियों से मार्केट में कॉम्पटीसन बढ़ चुका है.
  • सरकार ने भारतीय बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा दी, जिससे एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी प्रभावित हो सकती है.

LIC’s Top Holdings

भारत में सबसे बड़ा जीवन बीमाकर्ता होने के साथ-साथ एलआईसी घरेलू शेयर बाजारों में एक प्रमुख इन्वेस्टर भी है। वास्तव में, यह सबसे बड़ा घरेलू संस्थागत निवेशक है, जो सितंबर 2021 तक NSC के कुल बाजार पूंजीकरण का 4% है.

राज्य के स्वामित्व वाली जीवन बीमा कंपनी के पास प्रबंधन (AUM) के तहत 39 लाख करोड़ की संपत्ति है, यह इसे देश का सबसे बड़ा एसेट मैनेजर बनाता है। चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, एलआईसी का एयूएम घरेलू म्यूचुअल फंड उद्योग से अधिक है. आइए एलआईसी से के टॉप 5 इक्विटी होल्डर्स को जानते है.

StocksValue (₹ crore)Stake in the company
Reliance Industries (RIL)94,9276%
Tata Consultancy Services (TCS)47,9784%
Imperial Tabacco Company of India (ITC)43,11716%
Infosys (INFY)40,9176%
State Bank of India (SBI)35,5278%
नोट- 31 दिसम्बर 2021 की होल्डिंग और 28 फ़रवरी 2022 की वैल्यू की रिपोर्ट्स

Disclaimerस्टॉक मार्केट या क्रिप्टो मार्केट में पैसा लगाने से पहले खुद की रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियलसलाहकार से सलाह ले, इसमें बताई गयी जानकारी केवल इनफार्मेशन है कोई टिप या सलाह नहीं.

तो दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत पड़ती है इसलिए डीमैट अकाउंट खोलने के लिए मैं आपको सुझाव देता हूँ की आप UPSTOX में अपना अकाउंट मात्र 5 मिनट के अन्दर खोल सकते है वो भी बिना किसी ब्रोकरेज चार्ज के, इसको मैं ख़ुद इस्तेमाल करता हूँ आज तक मुझे किसी भी तरह की प्रोब्लेम्स नहीं आई, आप भी अपना अकाउंट अभी खोले.

LIC IPO कब ख़ुलेगा?

4 मई 2022 को

LIC IPO कब बंद होगा?

9 मई 2022 को

LIC IPO का प्राइस बैंड क्या है?

Rs. 902-949/शेयर

LIC IPO का लॉट साइज़ क्या है?

15 शेयर

LIC IPO का इशू साइज़ क्या है?

Rs. 20,557 करोड़

LIC IPO पॉलिसी होल्डर्स डिस्काउंट कितना है?

Rs. 60/शेयर

LIC का नेटवर्थ कितना है?

INR 28.3 ट्रिलियन

LIC कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?

1 सितम्बर 1956

LIC IPO का फेस वैल्यू क्या है?

Rs.10/

1 thought on “4 मई को आ रहा है LIC IPO, इन्वेस्ट करने से पहले जानिये पूरा अपडेट! What is LIC IPO ? LIC IPO अपडेट”

Leave a Comment