Money Management Tips in Hindi: वर्षों से एक कहावत बहुत ही ज्यादा मशहूर है की जितना चादर उतना पैर फैलाओ, फिर भी हम लोगों में से ही कई लोग ऐसे होते है जो कम कमाते हैं फिर भी पैसे को इस तरह से संभालते है की उनके ऊपर न कोई कर्ज होता है और न ही कोई तनाव होता है, ऐसे में सामने वाला ऐसा कौन सा तरीका अपनाता है की वह पैसे को ख़र्च भी करता है लेकिन अंत में पैसे बचा लेता है लेकिन हम लोगों से तो सारे पैसे ख़र्च हो जाते हैं.
Money Management Tips in Hindi
अक्सर पैसे कमाने के बाद हम अपने पैसे को महँगी चीज़े जैसे- कपड़े, जूते, फ़ोन, गाड़ियाँ ख़रीदने में ख़र्च कर देते हैं, जिसके बाद महीनें की अंतिम तारीख़ तक हमारे खाते में जीरों राशि बची होती है, क्योंकि हम लोग अपने पैसे को दिखावे में ख़र्च करते है, वहीँ पर समझदार लोग अपने पैसे को ऐसी जगह पर ख़र्च करते हैं जहाँ पर उसको फ़ायदा होता है. जिससे वे अपने पैसों को निवेश करके अधिक पैसा कमाते ऐसे में पैसे मैनेज करने के ऐसे तरीक़े बहुत कम लोगों को पता होते है.
पैसे मैनेज करके लिए अपनाएं 50, 30, 20 फ़ॉर्मूला
पैसे मैनेज करने के ये तरीक़े बहुत पुराने है पर अधिकतर लोगों को पता नहीं है, दरअसल 50. 30. 20 फ़ॉर्मूले को जो भी व्यक्ति समझ गया उसके लिए अपने फाइनेंसियल प्लान को सेट करना आसान हो जाता है, आइये समझते हैं 50, 30, 20 फ़ॉर्मूला क्या है और कैसे काम करता है, यानि उदहारण सहित समझतें है की 50, 30, 20 फ़ॉर्मूला क्या है? 50, 30, 20 फ़ॉर्मूले का रूल यह है की अपनी कमाई का 50% पैसा अपनी ज़रूरत पर ख़र्च करिए, फिर बचे हुए 30% पैसे को अपने चाहत के हिसाब से ख़र्च करिए, फिर अंत में बचे हुए 20% पैसे को बचा कर अपने बुरे वक़्त के लिए रख लीजिये, या फिर कहीं पर निवेश कर दीजिये.
ये भी पढ़ें: रिच माइंडसेट और पुअर माइंडसेट में फर्क
अगर इसे उदाहरण से समझनें तो- जैसे मान लीजिये आप महीनें के 50 हजार रूपए कमाते हैं(टैक्स को छोड़कर), तो उसमें से 50% यानि 25 हजार रूपए अपने ज़रूरत की चीजों जैसे खाने, पीने, घर के किराये, बिजली का बिल, कपड़े, इंश्योरेंस, दवाई इत्यादि पर ख़र्च करना है, फिर 30% पैसे को यानि 15 हजार रूपए को अपनी चाहत, शौक की चीजों पर ख़र्च करना है जैसे- घूमना, बाइक, कार इत्यादि, अब अंत में बचे 20% पैसे यानि 10 हजार रूपए को अपने बचत खाते में रख लेना है, या फिर एफ़डी, म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक्स में निवेश कर देना है ताकि कुछ रिटर्न मिलता रहे.
डिस्क्लेमर- फाइनेंसियल संगम किसी भी जगह निवेश करने की सलाह नहीं देता, इसलिए कहीं भी निवेश ख़ुद से रिसर्च करके या ख़ुद के रिस्क पर करें. यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है.