Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा तो चांदी ने चल दी चाल, जानें सोने और चांदी का हाल

Gold Silver Price Today: Gold और Silver दो ऐसे बहुमूल्य पदार्थ हैं जिसमें आम इंसान में निवेश करने की होड़ मच जाती है, हर वो मिडिल क्लास का आदमी जिसकी कमाई सीमित है या फिर जिसकी असीमित भी है सभी गोल्ड और सिल्वर में निवेश एक सुरक्षित निवेश मानते हैं, तभी तो शादियों के सीज़न से लेकर हर त्योहारों में सोने और चांदी का बोलबाला होता है. इन सभी सीज़न में लोग जमकर सोने और चांदी की ख़रीद के लिए टूट पड़ते हैं. जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर डिमांड बढ़ जाती है, और डिमांड बढ़ने से इसकी कीमत भी बढ़ जाती है.

gold silver price today

ऐसे में जो भी निवेशक गोल्ड और सिल्वर में निवेश कर चुके थे उन्हें नए साल में तोहफा मिल चुका है, यानि की गोल्ड के साथ सिल्वर ने भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है, लेकिन गोल्ड ख़रीदने वालों को लिए यह एक ख़राब ख़बर है की सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं क्योंकि आम इंसान ज्यादातर सोने और चांदी की ज्वेलरी का इस्तेमाल करते हैं जिससे उसकी कीमत घटने लगती है, हालाँकि बहुत से लोग समझदारी से काम लेते हैं और सोने को सहेज कर रख लेते है. आइये जानते हैं सपने और चांदी की भाव में कितना इजाफ़ा हुआ है.

Gold Silver Price Today

5 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को 24 कैरेट सोने के दाम में 324 रूपए की बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से सोना ₹55,905 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो की एक दिन पहले 3 जनवरी को ₹55,581 प्रति 10 ग्राम था, इसके साथ सोने के अलग-अलग कैरेट के दामों में ₹150 से ₹324 का इजाफ़ा हुआ है, फ़िलहाल चांदी के दाम में ₹347 की गिरावट देखने को मिली है, यानी चांदी सस्ती होकर ₹68,880 प्रति किलोग्राम हो गयी है.

24 कैरेट सोने के दाम (Gold Price Today)

पिछले दिन की तुलना में गुरुवार को 24 कैरेट सोने के दाम में 1 ग्राम गोल्ड ₹21 बढ़कर ₹5,611 हुआ है, वहीँ पर यदि 8 ग्राम सोने की बात करें तो ₹168 बढ़कर ₹44,888 हुआ है, इसके अलावा सोने और चांदी के दामों में अलग-अलग शहरों में कम या ज्यादा है, आइये किस शहर में सोने और चांदी के कितने भाव है जानते हैं.

ये भी पढ़ें: SBI ने FD पर ब्याज दरों में किया इजाफ़ा

भारत के बड़े शहरों में सोने चांदी के दाम(Gold Silver Price in Cities Today)

शहरसोने के दाम/10 ग्रामचांदी के दाम/1 किलोग्राम
चेन्नई₹57,030₹74,000
मुंबई₹55,960₹72,000
नई दिल्ली₹55,110₹72,000
कोलकाता₹55,960₹72,000
बेंगलुरु₹56,010₹74,000
हैदराबाद₹55,960₹74,000
केरल ₹55,960₹74,000
पुणे₹55,960₹72,000
बड़ोदा₹56,010₹72,000
अहमदाबाद₹56,010₹72,000
जयपुर₹56,110₹72,000
लखनऊ₹56,110₹72,000
कोयंबटूर₹57,030₹74,000
मदुरै₹57,030₹74,000
विजयवाड़ा₹55,960₹74,000
पटना₹56,010₹72,000
नागपुर₹55,960₹72,000
चंडीगढ़₹56,110₹72,000
सूरत₹56,010₹72,000
भुवनेश्वर₹55,960₹74,000
मैंगलोर₹56,010₹74,000
विशाखापत्तनम₹55,960₹74,000
नासिक₹55,990₹72,000
मैसूर₹56,010₹74,000

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment