Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को शुरू हुए 2 सप्ताह हो चुके हैं ऐसे में दो सप्ताह के अन्दर 10 एपिसोड भी आ चुके हैं, शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन की तरह शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, शार्क भी इसको लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और इस सीजन में भी सभी शार्कों ने करोड़ो का निवेश किया है, 2 जनवरी से शुरू हुए इस रियलिटी शो के माध्यम से दर्जनों स्टार्ट-अप और बिज़नेसस को फंडिंग मिल चुकी है. जिसमें सभी शार्कों ने टोटल 17.58 करोड़ का निवेश किया है.
इन शार्कों ने किया करोड़ो का निवेश
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में सबसे अधिक निवेश नमिता थापर ने ₹5.03 करोड़ किया है, उसके बाद अमन गुप्ता ने ₹3.55 करोड़, इनके बाद पियूष बंसल ने ₹3.13 करोड़ और विनीता सिंह ने ₹2.95 करोड़, और इस शो के माध्यम से स्टार्ट-अप में सबसे कम अनुपम मित्तल ने ₹2.92 करोड़ किया है. शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के इस इन्वेस्टमेंट के रिकॉर्ड की जानकारी नमिता ने ट्विटर के माध्यम से दी है.
Proud to be part of a platform & group of peers who support the entrepreneurial spirit of our country ! Here’s to celebrating our nation builders 🥂 pic.twitter.com/zrzieHKjEL
— Namita (@namitathapar) January 14, 2023
नाम | निवेश |
---|---|
नमिता थापर | ₹5.03 करोड़ |
अमन गुप्ता | ₹3.55 करोड़ |
पियूष बंसल | ₹3.13 करोड़ |
विनीता सिंह | ₹2.95 करोड़ |
अनुपम मित्तल | ₹2.92 करोड़ |
ये भी पढ़ें: सलाद के बिज़नेस में शार्कों ने कितना किया निवेश?