इस डील को लेकर आपस में ही भिड गये शार्क टैंक इंडिया 2 के ज़जेज

शार्क टैंक इंडिया 2: शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में एक डील को लेकर शार्कों में आपस में ही भिड़ना पड़ा, दरअसल Shark Tank India Season 2 Episode 9 में एक ऐसा बिज़नेस प्रजेंट होता है, जो बालों को 20 से भी अधिक कलरों बदलता है, Paradyes नाम की यह कंपनी अलग-अलग रंगों प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है जो बालों को लाल,पीला, नीला, हरा बनाता है. paradyes स्टार्ट-अप के फाउंडर सिद्धार्थ रघुवंसी और उनकी वाइफ युशिका जॉली ने इसे एक मौके के तौर पर देखते हुए लॉकडाउन के समय शुरू किया था.

शार्क टैंक इंडिया 2

क्या है Paradyes?

Paradyes एक ऐसा नया ब्रांड है जो बालों के लिए 20 से भी अधिक अलग-अलग रंगों के हेयर कलर्स को बनाती और बेचती है, इसे 2020 में सिद्धार्थ रघुवंसी और उनकी वाइफ युशिका जॉली ने शुरू किया था. Paradyes के प्रोडक्ट्स को आप इनकी वेबसाइट के ज़रिये या फिर अमेज़न, फ्लिपकार्ट के के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं.

कंपनी का नामParadyes
फाउंडरसिद्धार्थ रघुवंसी, युशिका जॉली
कंपनी की शुरुआत2020
फंडिंग आस्क₹65 लाख फ़ॉर 1% इक्विटी
फाइनल डील₹65 लाख फ़ॉर 2% इक्विटी
वेबसाइटhttps://www.birdsofparadyes.com/

ये भी पढ़ें: दो हफ़्तों में शार्कों ने कितना किया निवेश?

आपस में क्यों भिड़े शार्क

दरअसल जब फाउंडर्स ने ₹65 लाख फ़ॉर 1% इक्विटी को ऑफर किया तो सबसे पहले पियूष ने इस बिज़नेस में अपनी रूचि दिखाते हुए ₹65 लाख फ़ॉर 5% इक्विटी के लिए ऑफर किया, लेकिन उसके बाद विनीता और अनुपम ने ₹65 लाख फ़ॉर 4% इक्विटी के लिए ऑफर किया, खैर नमिता ने इस बिज़नेस से किनारा बना लिया लेकिन अमन ने विनीता के साथ ₹65 लाख फ़ॉर 5% इक्विटी के लिए ऑफर करते है, ऐसे में फाउंडर्स ने आपस में समझ कर विनीता और अमन को अपना इन्वेस्टर डिसाइड करते हैं पर इससे अनुपम, पियूष को अच्छा नहीं लगता, जिसकी वजह से शार्कों में आपस में ही इस डील को लेकर बहस हो गयी, जिसके बाद पियूष ने ₹65 लाख फ़ॉर 2% इक्विटी लिए ऑफर करते हैं, उसके बाद अमन ने भी विनीता के साथ ₹65 लाख फ़ॉर 1% इक्विटी के लियी ऑफर करते हैं, जिसके बाद डील फाइनल होती है.

Leave a Comment