शार्क टैंक इंडिया सीजन 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड 7 में एक ऐसा ही स्टार्ट-अप प्रजेंट हुआ, जो सलाद का बिज़नेस करता है, जिसका ब्रांड नेम the simply salad है. बेसिकली the simply salad अहमदाबाद का एक ऐसा क्लाउड किचन है जो अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के हेल्थी, टेस्टी और क्रिएटिव सलाद डिलीवर करता है. जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कैलोरीज,लो कार्ब्स, लो फैट होता है. इस सलाद को आप वीकली और मंथली सब्सक्रिप्सन द्वारा मंगवाया जा सकता है. इसके साथ इसे स्विगी और ज़ोमैटो जैसे ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर कंपनी द्वारा भी मंगवाया जा सकता है.
कैसे हुई the simply salad की शुरुआत
इस कंपनी की शुरुआत लॉकडाउन के समय अगस्त 2020 में हुई थी जिसे पायल पाठक और उनके बेटे सोऽहं पायल पाठक ने शुरू किया, दरअसल पायल पाठक अपने वजन को लेकर परेशान थी, ऐसे में लोगों ने उन्हें सलाद खाने की सलाह दी, पर सलाद वो डेली नहीं खा सकती थी, क्योंकि उनके पास सलाद बनाने का समय नहीं मिल पाता है इसलिए इसे सिम्लीफाई करने के लिए सलाद का बिज़नेस करना शुरू कर दिया, वो भी अपने बेटे सोऽहं पाठक के साथ मिलकर. एक छोटे से क्लाउड किचन से इस बिज़नेस ने क़रीब 35 हजार ऑर्डर को डिलीवर किया. आज की डेट में यह स्टार्ट-अप दिन के 89 से 90 ऑर्डर दिन भर में आसानी से डिलीवर करते हैं.
कंपनी के बारें में
the simply salad क्लाउड किचन अपने ग्राहकों के लिए डिफ़रेंट-डिफ़रेंट हेल्थी, टेस्टी और क्रिएटिव सलाद डिलीवर करता है. जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कैलोरीज,लो कार्ब्स, लो फैट मौजूद होता है. इस सलाद को आप वीकली और मंथली सब्सक्रिप्सन द्वारा मंगवाया जा सकता है. इसके साथ इसे स्विगी और ज़ोमैटो जैसे ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर कंपनी द्वारा भी मंगवाया जा सकता है.
कंपनी का नाम | the simply salad |
फाउंडर | पायल पाठक, सोऽहं पायल पाठक |
शुरुआत | 2020 |
टोटल ऑर्डर्स | 35,000 |
वीकली सब्सक्रिप्शन | ₹180 |
महीने का सब्सक्रिप्शन | ₹150 |
महीने का रेवेन्यु | ₹4.42 लाख |
नेट प्रॉफिट | ₹2 लाख |
ये भी पढ़ें: बिना सुगर की चाय को मिली लाखों की फंडिंग
अमन और विनीता ने किया निवेश
इस अनोखे बिज़नेस the simply salad में अमन गुप्ता और विनीता सिंह दोनों ने मिलकर निवेश किया.
आस्क | ₹30 लाख 10% के लिए 3 करोड़ वैल्यूएशन पर |
डील क्लोज | ₹30 लाख 10% के लिए 3 करोड़ वैल्यूएशन पर |