Adani Latest News: गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद 100 बिलियन से भी अधिक संपत्ति गवां दिए हिंडेनबर्ग की नेगेटिव रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स बस ही दिनों में 50 फ़ीसदी से भी अधिक टूट गए, इससे अडानी दुनियां के तीसरे सबसे अधिक आदमी से 22वें सबसे अमीर आदमी बन गए. हालाँकि अडानी ग्रुप के शेयरों में इतनी गिरावट हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद हुआ है लेकिन कुछ बिलिनियर्स ने तो बिना किसी नेगेटिव रिपोर्ट के ही अरबों गवां दिए. आइये जानतें है.
मार्क जुकरबर्ग ने अरबों गवाएं
मार्क जुकरबर्ग को भला कौन नहीं जानता अरे वही जिन्होंने फेसबुक बनाया और बाद में व्हाट्स अप और इन्स्टाग्राम को भी ख़रीद लिया और तीनों को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई जिसका नाम मेटा रखा, जब से मार्क जुकरबर्ग ने मेटा को तीनों कंपनी फेसबुक, इन्स्टाग्राम और व्हाट्स अप की पैरेंटिंग कंपनी बनाई है तब से उनकी नेटवर्थ और फेसबुक के शेयरों में गिरावट हुई है और मार्क ने अरबों की संपत्ति गवाई है, एक समय मार्क दुनियां के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आते थे, जो अब टॉप 15 अमीरों की लिस्ट में भी नहीं आते. कई रिपोर्ट्स का कहना है की जब से मार्क ने मेटावर्स पर काम करना शुरू किया है तब से ऐसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेंगी पैसा डबल
एलोन मस्क ने अरबों गवाएं
एलोन मस्क जो दुनियां के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर आते थे नवम्बर 2022 के बाद वे दुसरे नंबर पर आ गए, फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलोन मस्क की संपत्ति में क़रीब 50 बिलियन डॉलर की गिरावट हुई है, 2022 में एलोन मस्क की नेटवर्थ 250 बिलियन डॉलर तक गयी थी लेकिन अभी एलोन मस्क की नेटवर्थ 190 बिलियन डॉलर के क़रीब है, इन तीनों ने अपनी अरबों की संपत्ति बस कुछ ही सालों में खो दी है.
ये भी पढ़ें: 7 लाख की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स, बजट में ऐलान