Post Office Scheme to Double the Money: इंडियन पोस्ट ऑफिस यानि की भारतीय डाक द्वारा ऐसी कई स्कीमें कार्यरत हैं जो निवेशकों के पैसों को दोगुना करती है, हालाँकि इन स्कीमों में पैसे दोगुना होने में समय लग सकता है लेकिन पोस्ट ऑफिस सरकार के कण्ट्रोल में होने की वजह से सबका विश्वास बना रहता है, साथ में पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीमें सरकार द्वारा ही संचालित होती है, इसलिए निवेशकों को उम्मीद होती है की इन स्कीमों में रिटर्न मिलता है, बहरहाल इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कौन-कौन सी स्कीमें है जो पैसे को डबल करती है.
Post Office Scheme to Double the Money
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम-Senior Citizens Saving Scheme
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जो 8.2 फ़ीसदी सालाना ब्याज़ दरें देती है, इस स्कीम में 1000 रूपए से 30 लाख रूपए तक निवेश किया जा सकता है. साथ में इस स्कीम में निवेश करने पर 9.50 वर्ष में आपके पैसे डबल होंगे. यह स्कीम 60 वर्ष के अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, इस स्कीम में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन्स को इनकम टैक्स धारा 80C के तहत् टैक्स में बेनीफिट भी मिलता है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट-National Saving Certificate
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के ज़रिये भारत का कोई भी नागरिक 1000 रूपए से निवेश की शुरुआत कर सकता है, यदि यह निवेश 5 सालों के लिए रहता है तो आपको 7.7 फ़ीसदी का सालाना इंटरेस्ट रेट मिलेगा. साथ में इस योजना में निवेश करने पर आपके पैसे को डबल होने में 10 साल का समय लग सकता है. इसके साथ इस योजना में इनकम टैक्स धारा 80C के तहत् टैक्स में लाभ भी मिलता है.
मंथली इनकम स्कीम- Monthly Income Account Scheme
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में निवेश करने पर 7.4 फ़ीसदी की सालाना ब्याज़ दर मिलती है, इस योजना में आपके पैसे 10.5 वर्ष में दोगुना हो सकते है, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में 1000 रूपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसमें अधिकतम 9 लाख रूपए तक निवेश किया जा सकता है, यदि जॉइंट में खाता है तो 15 लाख रूपए तक जमा किया जा सकता है.
किसान विकास पत्र- Kisan Vikas Patra
पोस्ट ऑफिस की योजना किसान विकास पत्र में निवेश करने पर 7.5 फ़ीसदी की सालाना ब्याज़ दरें मिलती है, इस स्कीम में सबसे ख़ास बात यह है की इसमें कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है, इस योजना में निवेश करने पर आपके पैसे 9 साल 7 महीनें में डबल हो जायेंगे, यानि की यदि आप इस योजना में 5 लाख रूपए निवेश करते हैं तो आपको 10 लाख रूपए मिलेंगे. इसमें आप 1000 रूपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की सबसे अधिक ब्याज़ दर देने वाली स्कीमें