मोबाइल-फ़्रिज के साथ अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होने वाले हैं क्योंकि सरकार कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर GST कम करने का फ़ैसला किया है, सरकार के इस निर्णय से टीवी, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, फ़ोन, फ्रीज, पंखे, कूलर सस्ते होंगे. दरअसल वित्त मंत्रालय ने GST लागू के 6 साल पूरे होने पर इन सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर लगने वाले GST गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को कम किया है. ऐसे में यदि आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 3 से 19% तक कम टैक्स देना होगा, कम टैक्स की वजह से कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की कीमत कम कर सकती हैं.
मोबाइल फ़ोन पर देना होगा केवल 12% GST
GST की नई दर के अनुसार, भारत सरकार द्वारा मोबाइल पर फ़ोन लगने वाले GST को 19.3% तक कटौती यानि कम कर दिया है, वित्त मंत्रालय ने 1 जुलाई को ट्वीट करके मोबाइल फ़ोन पर GST को घटाकर 12% करने की जानकारी दी है. इससे पहले मोबाइल फ़ोन ख़रीदते समय ग्राहकों को 31.3% का GST देना होता था, सरकार द्वारा GST में कटौती करने की वजह से मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां प्रोडक्ट्स के दाम में कमी कर सकती हैं.
होम अप्लायंस पर भी केवल 12% लगेगा GST
यदि आप होम अप्लायंस के प्रोडक्ट्स की ख़रीदारी का विचार बना रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें की वित्त मंत्रालय ने होम अप्लायंस जैसे- फ़्रिज, कूलर, पंखें, मिक्सर मशीन, वाशिंग मशीन, गीजर, जूसर, सिलाई मशीन पर लगने वाले GST को 13.3% कम करके 12% कर दिया है, इससे पहले इन सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 31.3% देना होता था.
टीवी ख़रीद पर देना होगा केवल 18% GST
वित्त मंत्रालय ने 27 इंच या इससे कम साइज़ की टीवी पर GST रेट को घटाकर 18% कर दिया है, इससे पहले 27 इंच या इससे कम साइज़ की टेलीविजन पर 31.3% GST देना होता था, हालाँकि 32 इंच की टीवी पर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की अक्सर TV कंपनियां 32 इंच या इससे अधिक साइज़ की TV बनाती है इसलिए टीवी ख़रीद पर ग्राहकों को कम राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: जुलाई में एलपीजी सिलेंडर के दाम सस्ते हुए या महंगे, जानें