Multibagger Stocks: 20 हजार रुपए लगाकर इस शेयर से इन्वेस्टर्स 14 लाख रुपए कमाकर हुए मालामाल

MULTIBAGGER STOCKS

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में केमिकल कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है, यह मल्टीबैगर स्टॉक बाजार में कमाल का प्रदर्शन किया है, इस स्टॉक में पिछले कुछ सालों में इस कदर तेजी आई है की उसमें पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स मालामाल हो गए है, केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट की गिनती शेयर बाजार में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले मल्टीबैगर शेयरों में की जाती है, अन्य शेयरों की तुलना में इस शेयर ने निवेशकों को कुछ सालों में ही उम्मीदों से अधिक रिटर्न दिया है.

क्या है दीपक नाइट्राइट?

दीपक नाइट्राइट लिमिटेड इंडिया की केमिकल मैन्यफैक्चरिंग कंपनी है, जो एग्रोकेमिकल्स, कलरेंट्स, रबर, फार्मास्यूटिकल्स, डिटर्जेंट, कलर्स के साथ अन्य कई तरह के केमिकल्स का उत्पादन करती है, इस कंपनी की शुरुआत मार्च 1970 मे हुई थी जिसे चिमनलाल खीम चंद मेहता ने शुरू किया था, दीपक नाइट्राइट के सीईओ उनके बेटे मौलिक मेहता है.

कई राज्यों में कंपनी के प्लांट्स मौजूद

देश के अलग-अलग कई राज्यों में दीपक नाइट्राइट के केमिकल मैन्यफैक्चरिंग प्लांट्स है, जिसमें मुख्य रूप से गुजरात मे दहेज, महाराष्ट्र में रोहा एवं ताजोला और तेलंगाना में हैदराबाद का प्लांट शामिल है, हालांकि कंपनी का मुख्यालय गुजरात के बड़ौदा में मौजूद है, 53 साल पुरानी इस केमिकल कंपनी का पिछले फाइनेंशियल ईयर में आय 8,019 करोड़ रहा, आज की तारीख में कंपनी का टोटल मार्केट कैप 28,420 करोड़ रुपए के करीब है.

5 सालों में कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल

भारत की केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयर ने हाल फिलहाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन पिछले 5 सालों में कंपनी ने 628 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दिया है, 5 साल पहले कंपनी का शेयर 250 रुपए के करीब था जो की अब 2,002 रुपए पर कारोबार कर रहा है, उस समय जिन निवेशकों ने 20 हजार रुपए निवेश किए होंगे आज उसकी कीमत 16 लाख रुपए के करीब हो गई है, यानि की लॉन्ग टर्म के लिए यह शेयर निवेशकों के लिए वरदान साबित हुआ है.

डिस्क्लैमर: इस लेख में बताये गए स्टॉक्स केवल एजुकेशनल परपज के लिए हैं, कृपया किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनें से पहले खुद की रिसर्च या अपनें फाइनेंसियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Drone Stocks: ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 4 गुना रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment