Gold Price Today: नवरात्र के दूसरे दिन भी सोना हुआ महंगा, खरीदारी से पहले जाने सोने का भाव

gold price today

Gold Price Today: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इस मौके पर लोग सोने की खरीदारी करते हैं, लेकिन नवरात्र के पहले दिन ही सोने के भाव मे बढ़ोत्तरी हुई है, सोने के रेट में बदलाव हर दिन होते रहते हैं, इसलिए गोल्ड खरीदने से पहले उसकी Gold Price जानना जरूरी होता है, वैसे भी नवरात्र, धनतेरस और दिवाली पर लोग ज्यादातर सोने की खरीदारी करते हैं.

Gold ऐसा बहुमूल्य पदार्थ हैं जिसको खरीदनें की आम इंसान में होड़ मच जाती है, हर वो मिडिल क्लास आदमी जिसकी कमाई सीमित है या फिर जिसकी असीमित भी है सभी गोल्ड में निवेश एक सुरक्षित निवेश मानते हैं, तभी तो शादियों के सीज़न से लेकर हर त्योहारों में सोने का बोलबाला होता है. इन सभी सीज़न में लोग जमकर सोने और चांदी की ख़रीद के लिए टूट पड़ते हैं. जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर डिमांड बढ़ जाती है, और डिमांड बढ़ने से इसकी कीमत भी बढ़ जाती है.

22 कैरेट सोने के दाम

22 कैरेट सोने के दाम में 1 ग्राम सोने की कीमत 5,541 रुपए, 8 ग्राम गोल्ड की प्राइस 44,328 रुपए और 10 ग्राम गोल्ड का रेट 55,410 रुपए है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की 22 कैरेट सोने की शुद्धता 24 कैरेट की तुलना में कम होती है, कुल मिलाकर 22 कैरेट सोने में कम शुद्धता होती है और 24 कैरेट में अधिक होती है.

24 कैरेट सोने के दाम (Gold Price Today)

24 कैरेट सोने के दाम में 1 ग्राम गोल्ड का रेट 6045 रुपए है, जबकि 8 ग्राम सोने का भाव 48,360 रुपए है और 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव 60,450 रुपए है, हालांकि सोने की कीमत देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है, बहरहाल शुद्ध सोने का भाव हर शहर में 60 हजार रुपए से अधिक है, जहां त्योहारों पर सोने के दाम काम होने चाहिए थे वहीं पर गोल्ड रेट में बढ़ोत्तरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: Monthly Income Account: पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम से हर महीने होगी कमाई, केवल 1000 से खुलेगा खाता

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment