Hurun India Rich List: हुरून इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी, देखे अमीरों की लिस्ट में अदानी की जगह

Hurun India Rich List 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज़(reliance industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) एक बार फिर भारत के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं, उन्होंने गौतम अदानी(Gautam Adani) को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर अमीरों की लिस्ट में सबसे पहला स्थान प्राप्त किया है, इस लिस्ट मे अदानी दूसरे स्थान पर है. दरअसल बीते मंगलवार को हुरून इंडिया ने ‘360 वन वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2023’ जारी की, जिसमें मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी और गौतम अदानी देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी है.

₹8.08 लाख करोड़ है अंबानी की नेटवर्थ

हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ ₹8.08 लाख करोड़ है, अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मार्केट कैप 15 लाख 65 हजार करोड़ रुपए के करीब है, जनवरी 2023 में अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी थे, जो की अब पहले स्थान पर आ चुके है, उस समय अदानी दुनियाँ के साथ एशिया और भारत के सबसे अमीर आदमी थे. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: Adani News Hindi: अडानी बने दुनियां के 23वें सबसे अमीर आदमी, 10 महीनों में गवाएं अरबों की दौलत

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी(Top 10 Richest Indian)

हुरून इंडिया रिच लिस्ट में अंबानी देश के पहले सबसे अमीर आदमी, अदानी देश के दूसरे और सायरस पूनावाला देश के तीसरे सबसे अमीर है, हुरून की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ ₹8.08 लाख करोड़, गौतम अदानी की नेटवर्थ ₹4.74 लाख करोड़ है और सायरस पूनावाला की नेटवर्थ ₹2.78 लाख करोड़ है.

नाम नेटवर्थ
मुकेश अंबानी ₹8,08,700 करोड़
गौतम अदानी₹4,74,800 करोड़
सायरस पूनावाला₹2,78,500 करोड़
शिव नाडार ₹2,28,900 करोड़
गोपीचंद हिंदुजा ₹1,76,500 करोड़
दिलीप संघवी ₹1,64,300 करोड़
एलएन मित्तल ₹1,62,300 करोड़
राधा किशन दमानी ₹1,43,900 करोड़
कुमार मंगलम ₹1,25,600 करोड़
नीरज बजाज ₹1,20,700 करोड़
हुरून इंडिया टॉप 10 रिचेस्ट

ये भी पढ़ें: Business Idea: कम लागत में शुरू करें 5 बिज़नेस, त्योहारों के सीज़न में होगी ताबड़तोड़ कमाई

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment