Monthly Income Account: पोस्ट ऑफिस(Post Office) की मंथली इनकम अकाउंट(Monthly Income Account) से हर महीने कमा सकते है, भारत के अधिकांश लोग चाहते हैं की भले ही उनको उनकी जमा पूंजी पर कम ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिले, लेकिन उनकी पूंजी हमेशा सुरक्षित रहे, इसी भरोसे और उम्मीद के साथ वो या तो बैंक में एफडी करते हैं या फिर पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करते हैं. इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस की ही एक स्कीम Monthly Income Account के बारें में जानेंगे.
क्या है मंथली इनकम अकाउंट?
मंथली इनकम अकाउंट(Monthly Income Account) जिसे नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट के नाम से भी जाना जाता है, इस अकाउंट में आप काम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 9 लाख जमा करके खाता खुलवा सकते है साथ में जॉइन्ट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते है, पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम रिटायर्ड कर्मचारियों या फिर वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ़ायदेमंद है.
7.4 फीसदी मिलती है ब्याज दरें
मंथली इनकम अकाउंट(Monthly Income Account) में 7.4 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को मेच्योर होने में 5 साल लगते हैं, उससे पहले पैसे निकालने पर नुकसान हो सकता है, अगर आप 3 साल से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको 2 फीसदी पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है, इस अकाउंट में खाता खुलवाने के लिए POMIS फ़ॉर्म भरना पड़ेगा इसके लिए आपके पास पहचान पत्र, रेजिडेंशियल प्रूफ, 2 पास पोर्ट साइज़ फोटो के साथ नॉमिनी नेम देना होगा.
मंथली इनकम अकाउंट से हर महीने होगी कमाई
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अगर आप 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 5 हजार रुपए ब्याज के रूप मे कमाई हो सकती है, क्योंकि इस स्कीम से 7.2 फीसदी की सालाना ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा तो 10 लाख पर 70 हजार का सालाना ब्याज मिलेगा, इस हिसाब से 5 हकजर महीने का हुआ, इसके साथ 5 लाख जमा करके खाता खुलवाने पर 3 हजार हर महीने ब्याज के रूप में मिलेंगे, और 2 लाख रुपए जमा करके खाता खुलवाने पर 1 हजार हर महीने कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Post Office Scheme to Double the Money: पोस्ट ऑफिस की स्कीमें जो पैसों को करेंगी डबल