Tata Motors News Hindi: टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नॉलॉजीज लिमिटेड(Tata Technologies Ltd) यानि LTT में अपनी हिस्सेदारी घटाने का फैसला किया है, दरअसल टाटा मोटर्स टाटा टेक की 9.9% हिस्सेदारी बेचकर 1,614 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है, जानकारी के लिए बता दें की टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74.69% हिस्सेदारी है, डील खत्म होने के बाद टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 64.9% हिस्सेदारी रह जाएगी.
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया की TPG राइज क्लाइमेट 1,467 करोड़ रुपए में टाटा टेक की 9.9% में से 9% की हिस्सेदारी खरीदेगी. बचे 0.9% की हिस्सेदारी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन 146.7 करोड़ रुपए में खरीदेगी. इस डील को 27 अक्टूबर तक पूरा किया जा सकता है.
टाटा टेक को IPO लाने के लिए SEBI की मिल चुकी है मंजूरी
चार महीने पहले मार्केट रेगुलेटर SEBI यानि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए मंजूरी दे दी थी. बता दें की टाटा टेक्नॉलजीज ऑटो मोबाईल की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है, टाटा ग्रुप करीब 18 साल बाद कोई नया IPO लेकर आ रहा है, इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(Tata Consultancy Services) का IPO आया था.
क्या काम करती है टाटा टेक्नॉलॉजीज?
टाटा टेक्नॉलॉजीज भारत की मल्टीनेशनल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है जो ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस उपकरण निर्माताओं के साथ इन्डस्ट्रीयल मशीनरी कंपनियों को इंजीनियरिंग और डिजाइन प्रोडक्ट और आईटी सेवाएं प्रदान करती है. यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1989 में हुई थी. इसका मार्केट कैप 42798 करोड़ रुपए है.
ख़बर के बाद टाटा मोटर्स का शेयर करीब 5% चढ़ा
इस ख़बर के आने के बाद शेयर बाजार मे टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखने को मिली, शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4.73% चढ़कर 667.10 रुपए पर बंद हुआ, टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.44 लाख करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स का शेयर 4.73% चढ़ा, निवेशकों में खुशी की लहर