Mo. Shami Net worth: मोहम्मद शमी आज हर क्रिकेट प्रेमी के दिलों दिमाग में राज कर रहे हैं, उनकी लगातार बेहतर परफ़ॉर्मेंस की वजह से दुनियाँ में काफ़ी लोकप्रिय हो चुके हैं, भारत की तरफ से खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर खासकर बॉलर शमी ने अपने बॉलिंग के दम पर भारत के खिलाफ खेलने वाले अन्य देशों की टीम को पटकनी दे दी है. उनकी पॉपुलरिटी और नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है ऐसे में इस आर्टिकल में हम मोहम्मद शमी को नेटवर्थ, कार कलेक्सन, कमाई के बारें में जानेंगे.
कौन है मोहम्मद शमी?
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 3 सितंबर 1990 को यूपी के एक छोटे से गाँव सरसपुर में हुआ था, इनके पिता का नाम तौसीफ़ अली अहमद है जो की एक किसान थे, इनकी माता का नाम अंजुम आरा है, 2005 से इन्होंने क्रिकेट में एंट्री ली और मुरादाबाद से अपनी ट्रैनिंग की शुरुआत की, शमी ज्यादा पढ़ें लिखे नहीं है, इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय से हुई, क्रिकेट में फोकस की वजह से केवल दसवीं तक पढ़ सके.
मोहम्मद शमी ने 2013 में पहले टेस्ट मैच में ही 9 विकेट लिए थे, जिससे वे सबसे तेज गेंदबाज बन गए, शमी 50 सबसे तेज विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं. 33 साल के शमी ने हाल ही में हुए विश्व कप मैचों में रिकार्ड तोड़ विकेट लिए और कई रिकार्ड भी ब्रेक किए हैं. आइए मोहम्मद शमी की कमाई, नेटवर्थ, घर, कार कलेक्सन के बारें में जानतें हैं.
कितनी है मोहम्मद शमी की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ(Mohammad Shami Net Worth) 50 करोड़ रुपए के करीब है, मोहम्मद शमी को बीसीसीआई सैलरी, विज्ञापनों के अलावा आईपीएल के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. शमी को बीसीसीआई ने ए ग्रेड के खिलाड़ियों में रखा है जिसके लिए उन्हें 5 करोड रुपए प्रति वर्ष सैलरी मिलती है, कुल मिलाकर देखें तो शमी सालाना 15 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.
आईपीएल से शमी को 6.25 करोड़ रुपए मिलते हैं, इसके साथ टेस्ट मैच से 15 लाख रुपए, वनडे मैच से 6 लाख रुपए और टी20 से 3 लाख रुपए की कमाई करते हैं. शमी का कई ब्रांडस के साथ कोलाब्रेसन भी है जिसके जरिए करोड़ों की कमाई हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal Net Worth: महंगी कारों के शौकीन, एक फिल्म का करोड़ो चार्ज करने वाले विक्की कौशल की नेटवर्थ
मोहम्मद शमी कार कलेक्सन(Mohammad Shami Car Collection)
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को क्रिकेट के अलावा कारों का भी शौक है, उनके पास लक्जरी कारों में ऑडी, बीएमडबल्यू 5 सीरीज, टोयोटा फॉरचुनर, जेगुआर के साथ बाइक्स कलेक्सन भी है, जिसमें ऑडी की कीमत 55 करोड़ रुपए, टोयोटा फॉर्चूनर की कीमत 40 लाख रुपए, बीएमडबल्यू 5 सीरीज की कीमत 65 लाख रुपए, जेगुआर एफ टाइप की कीमत 1 करोड़ रुपए है. इसके साथ शमी के पास लाखों की बाइक्स भी हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Net Worth: आखिर कितनी है क्रिकेटर रोहित शर्मा की कमाई, निवेश, कार कलेक्शन और नेटवर्थ?