Tata Punch EV: टाटा पंच ईवी के फीचर्स और लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है, जिसमें ग्राहक ₹21 हजार रुपए में बुकिंग शुरू कर सकते है, Tata Punch EV की लास्ट अपडेट 5 जनवरी को आई थी जिसमें कार के फीचर्स और लॉन्च डेट का अनाउन्समेंट किया गया था, टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है, ऐसे में टाटा पंच इस साल की मोस्ट अवेटेड कार में से एक बन गई है. आइए इसके फीचर्स और लांच डेट के बारें में जानते हैं.
Tata Punch EV Features
Tata Punch EV में कंपनी दावा करती है की एक बार चार्ज होने के बाद यह 300 से 400 किलोमीटर तक चलेगी. इसके साथ एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट डिजिटल DRLs, मल्टी मोड रीजेन, ESP, 6 एयरबैग्स की भी सुविधा है, इसके अलावा टाटा पंच ईवी में 360 डिग्री कैमरा, लेदरेट सीटें, ऑटो होल्ड के साथ एलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑप्शन के तौर पर सनरूफ़ भी मिल जाता है.
यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, बता दें की टाटा पंच दो ओरिएंट में लाया गया है जिसमें स्टैंडर्ड और लॉंग रेंज, स्टैंडर्ड में 25kWh और लाँग रेंज में 35kWh बैटरी बैक की सुविधा भी दी जा सकती है. इसके साथ स्टैंडर्ड में 3.3kw एसी चार्जर मिलता है, साथ में लॉंग रेंज में 7.2kw एसी चार्जर और 150kw डीसी फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था भी मिलती है.
टाटा पंच ईवी अपने अलग-अलग कलर में आएगी जिसमें Empowered Oxide Dual Tone, Seaweed Dual Tone, Daytona Grey Dual Tone, Fearless Red Dual Tone, Pristine White Dual Tone शामिल है.
Tata Punch EV Price
उम्मीद की जा रही है की Tata Punch EV की प्राइस ₹9.50 लाख से 12.50 लाख हो सकती है. जो की अलग-अलग वेरिएन्ट पर निर्भर करता है. इसके साथ टाटा पंच ईवी को 21 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है. बता दें की यह भारत की सबसे छोटी एसयूवी कार है इसके साथ में टाटा के पोर्टफोलिओ में 4थी ऑल इलेक्ट्रिक कार है.
Tata Punch EV Launch Date
Tata Punch EV अपने सभी रंगों और ओरिएंट के साथ 17 जनवरी 2023 को लॉन्च होगी, जिसका अनाउन्समेंट 5 जनवरी को ही हो चुका है. बता दें की टाटा की इस एसयूवी कार के लिए 87% लोग दिलचसवी रखते है. इसके साथ इस कार को लेकर लोगों में कॉन्फिडेंस भी हाई है.
ये भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है और यह कैसे काम करता है?