Credit Card के साथ ये 3 गलतियां कर देगी क्रेडिट स्कोर ख़राब

Credit Card Using Tips: Credit Card का इस्तेमाल देश में क़रीब 9 से 10 करोड़ लोग करते हैं, जिनमें से सबसे अधिक युवा पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, लेकिन नए लोगों के साथ बहुत समय से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले भी इन 3 ग़लतियों को कर देते है, जिसकी वजह से उनका क्रेडिट स्कोर गिर जाता है.

Credit Card Using Tips

अब क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए क्रेडिट स्कोर का क्या महत्व होता है ये तो हर क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को पता होता है, अगर आपका क्रेडिट स्कोर गिरा है तो आपको लोन लेने या नया क्रेडिट कार्ड बनवाने या फिर EMI पर कार, घर या और भी कई छोटे बड़े सामानों की ख़रीदारी पर समस्या हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड के साथ ये 3 गलतियां न करें

Credit Card इस्तेमाल करते समय ज्यादातर लोग इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते जिसकी वजह से उनका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है, इसलिए यदि आप Credit Card का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो ये 3 ग़लतियां भूल से भी न करें.

क्रेडिट लिमिट को ख़त्म न करें

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय अधिकतर लोग अपनी क्रेडिट लिमिट का पूरा अमाउंट इस्तेमाल कर लेते है, कई बार तो ऐसा होता है की लोग क्रेडिट लिमिट से भी ज्यादा इस्तेमाल करने की फ़िराक में रहते है, ऐसे में क्रेडिट लिमिट के 30% से अधिक ख़र्च नहीं करना चाहिए, अगर 30% से अधिक ख़र्च होता है तो क्रेडिट स्कोर गिरने लगता है. फिर चाहे क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय से ही क्यों न किया गया हो.

इसलिए जब भी अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें तो क्रेडिट लिमिट के 30% से अधिक न करें.

कम पेमेंट न करें

सभी क्रेडिट कार्ड कंपनियां कम पेमेंट का विकल्प देती है, जो आपके टोटल बिल अमाउंट से बहुत कम होता है कम पेमेंट करने से लेट फ़ीस नहीं देना होता है लेकिन बाकी अमाउंट पर ब्याज तब भी देना होता है ऐसे में क्रेडिट कार्ड से हमेशा फुल बिल ही पेमेंट करना.

क्रेडिट कार्ड पेमेंट में देरी न करें

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत ही ज़रूरी है की क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने में कभी देरी न करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो कंपनी आपसे 30% से 40% का भारी ब्याज लेगी और साथ में लेट पेमेंट भी लगेगा, इसके साथ क्रेडिट स्कोर भी गिरेगा.

इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कीजियेगा.

ये भी पढ़े: क्रेडिट स्कोर बढ़ानें के 6 बेजोड़ तरीक़े

बिज़नेस, फाइनेंस, शेयर मार्केट से जुड़ी जानकरियों और न्यूज़ के लिए टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन करें.

Leave a Comment