Share Market News Hindi
Table of Contents
Share Market News Today: आपने scam 1992 का एक डॉयलॉग तो जरूर सुना होगा की शेयर मार्केट वो गहरा कुवां है जो पूरे देश की पैसों की प्यास बुझा सकता है. ऐसा ही अब शेयर मार्केट में देखने को मिल रहा है, जहाँ पर नए निवेशकों की धुवां धाड़ एंट्री हो रही है.
शेयर मार्केट यानि दूसरी भाषा में स्टॉक मार्केट को में लोग अब जितनी दिलचस्वी दिखा रहे हैं उतनी आज तक कभी नहीं हुआ था. जिसमें से डीमैट अकाउंट का अधिक मात्रा में खुलना इस बात का सबूत है की शेयर मार्केट में पहले से ज्यादा अधिक मात्रा में लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है.
भारत में शेयर मार्केट के बारें में अब भी बहुत कम लोग जानते है लेकिन इंटरनेट के आने से अब काफ़ी लोग स्टॉक्स में निवेश करने के लिए इच्छुक हुए हैं.
फाइनेंसियल ईयर 2022-23 के दुसरे क्वार्टर यानि जुलाई-सितंबर क्वार्टर में क़रीब 48 लाख नए डीमैट अकाउंट खुलें है, इस बात की जानकारी एशिया की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी CDSL ने दी है. CDSL के मुताबिक फाइनेंसियल ईयर के दुसरे क्वार्टर के इन तीन महीनों में 48 लाख नए डीमैट अकाउंट खोले गए है.
CDSL क्या है?
CDSL अर्थात् सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज देश का एक डिपॉजिटरी है जो निवेशकों के शेयर्स, बांड्स या सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप से रजिस्टर्ड और सिक्योर्ड रखता है, इसमें किसी भी कागज़ी प्रक्रिया की ज़रूरत नहीं होती है, यानि सारा कुछ डिजिटली हो जाता है. यह डिपॉजिटरी BSE अर्थात् बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लिए काम करती है. CDSL देश की दूसरी डिपॉजिटरी है, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
अगस्त महीनें में इतने डीमैट अकाउंट खुले
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) ने अगस्त के महीनें में क़रीब 7 करोड़ डीमैट अकाउंट को रजिस्टर करने वाला देश का पहला डिपॉजिटरी बन गया है, CDSL के MD नेहल वोरा ने कहा की धनतेरस पर इस बात की जानकारी देते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है.
जुलाई-सितंबर तिमाही में CDSL की टोटल कमाई पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 3% बढ़त के साथ 170 करोड़ रूपए हो गयी है. ये भी पढ़ें: अडानी और अंबानी से अधिक टाटा पर कर्ज
ऐसे ही और जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें और ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें.
CDSL full form
Central Depository Services Limited