Credit Score Improvement Tips: यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है या किसी भी बैंक से लोन लिए है अथवा किसी सामान पर EMI करवाए है, तो आपके लिए क्रेडिट स्कोर को संतुलित करना एक महत्वपूर्ण विषय बन जाता है, क्योंकि अगर Credit Score ख़राब होगा तो भविष्य में कभी भी किसी भी बैंक से लोन लेना मुश्किल हो जायेगा, यानि जितना क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है, लोन जैसी अनेक सुविधाएं आसानी से मिल सकती है.
अगर एक बार क्रेडिट स्कोर ख़राब हो गया तो भविष्य में आपको लोन के साथ कई और सुविधाएं जैसे-EMI पर घर, कार या कोई भी प्रोपर्टी के लिए परेशानी हो सकती है, इसलिए ज्यादातर लोग अपने क्रेडिट स्कोर पर विशेष ध्यान देते हैं.
ऐसे में अगर आपका भी Credit Score ख़राब हो गया है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, क्योंकि आगे हम 6 ऐसे तरीके जानेंगे जिससे हमें अपना क्रेडिट स्कोर सुधारनें में मदद मिलेगी. आगे हम जानेंगे की क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारें? लेकिन उससे पहले आइये जानते हैं की आखिर क्रेडिट स्कोर क्या होता है.
क्रेडिट स्कोर क्या होता है?
जब हम किसी बैंक से लोन लेते हैं या किसी बैंक से EMI करवाते है अथवा किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करते हैं तो हमें एक आसान किश्त में पैसे को चुकाना होता है, ऐसे में अगर हम कोई लापरवाही करते हैं जैसे- समय से पेमेंट न करना, अधिक समय तक EMI न जमा करना तो धीरे-धीरे हमारा क्रेडिट स्कोर ख़राब होने लगता है.
अगर हम बार-बार पैसे चुकानें में देरी करते हैं तो एक समय बाद हमारा क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है. फिर दोबारा उस बैंक के अलावा और भी किसी बैंक से लोन लेना हमारे लिए असंभव हो जाता है. लेकिन अगर कोई बैंक लोन दे भी देती है तो वह अधिक ब्याज दर की वसूली करती है. इसलिए इन मामलों में क्रेडिट स्कोर अथवा सिविल स्कोर का सुधार होना ज़रूरी है. आइये जानते हैं क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए.
Credit Score कितना होना चाहिए?
क्रेडिट स्कोर आज के ज़माने में बेहद काम की चीज है इसलिए क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाये रखना ज़रूरी है, क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच तय किया जाता है और अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है.
क्रेडिट स्कोर सुधारनें के 6 महत्वपूर्ण तरीक़े
इन 6 तरीकों को अमल में लाकर आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं. यह तरीका केवल बैंक में ही नहीं बल्कि सभी जगह पर काम करेगा. यानी अगर आप अपने आसपास, पड़ोस, रिश्तेदार से पैसा लिए हैं तब भी यह तरीका काम करेगा.
1. EMI का भुगतान समय पर करें
जब भी कोई बैंक या कंपनी किसी के क्रेडिट स्कोर का हिसाब लगाती है तो सबसे पहले व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड या लोन EMI के भुगतान के पैटर्न को देखती है, इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड के बिल या लोन EMI का भुगतान भी समय पर कर देना चाहिए.
2. समय-समय पर क्रेडिट स्कोर चेक करें
अगर आप समय-समय पर अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करते हैं तो आपको इसकी जानकारी रहेगी की समय पर EMI का भुगतान करना है, और साथ मेंक्रेडिट स्कोर में मौजूद गलतियों की भी जानकारी रहेगी, जिससे आपको सिविल स्कोर सुधारनें में मदद मिलेगी.
3. एक साथ कई लोन न लें
अक्सर ज्यादातर लोग यह ग़लती करते है, की एक साथ कई लोन लेने लगते है जिससे उनका सिविल स्कोर ख़राब होने लगता है क्योंकि एक साथ कई लोन लेने से समय पर एक की भी EMI का भुगतान नहीं हो पाता. एक साथ कई लोन लेने से बैंक या कंपनियां बार-बार आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करती है जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर इफ़ेक्ट पड़ता है, और आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार की बजाय और भी ख़राब होने लगता है.
4. लोन गारंटर सोच-समझकर बनें
जब हमारे किसी रिश्तेदार, पडोसी या अपनों को लोन की ज़रूरत पड़ती है, तो वह बैंक या किसी कंपनी में लोन के लिए जाते हैं तो गारंटर की ज़रूरत पड़ती है, तो हम बड़े शौक से उनके लोन के गारंटर बन जाते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों इस बात की जानकारी कम होती है की गारंटर बनने से भी क्रेडिट स्कोर गिरता है.
गारंटर बनने के बाद यदि वह बंदा जिसके लोन के आप गारंटर बनें है, वह समय से अपनी लोन नहीं चुकाता तो आपका भी क्रेडिट स्कोर ख़राब होता है, इसलिए लोन गारंटर सोच-समझकर बनें.
5. क्रेडिट कार्ड लिमिट का ध्यान रखें
यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट का ध्यान देना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा होता है की हम अपनी क्रेडिट लिमिट से कुछ ज्यादा ही खर्च कर देते है, जिससे हमारें क्रेडिट स्कोर पर असर जाता है. इसलिए समय पर भुगतान और क्रेडिट लिमिट पर ध्यान आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में सहायक हो सकता है.
6. क्रेडिट कार्ड में हिडन चार्ज को ध्यान दें
क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है की आप अपने क्रेडिट में मौजूद हिडेन चार्ज, मेंटेनेंस चार्ज या रेनुअल चार्ज को ध्यान दें और अगर ये चार्जेज लग रहे हैं तो इसका भी ध्यान दें, क्योंकि यह भी आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डाल सकता है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान