ग्राहकों का डेटा बेचकर IRCTC करेगी 1000 करोड़ की कमाई, जानिये पूरा मसला क्या है?
बिज़नेस न्यूज़: IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग की एकमात्र कंपनी है, जो अपने ग्राहकों के रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देती है, कंपनी के पास करोड़ो ग्राहकों के पर्सनल डेटा मौजूद है, जिसे बेचकर कंपनी करोड़ो का मुनाफ़ा कमाना चाहती है, ख़बर ऐसी भी मिल रही है कंपनी ने इस काम के लिए एक कंसल्टेंट्स की मदद मांगी है.
अब हैरानी की बात यह है की कंपनी अपने ग्राहकों के डेटा को बेचकर 1000 करोड़ की कमाई करने वाली है, कंपनी कंसल्टेंट्स हायर करने के लिए, लाये गए टेंडर में IRCTC ने हॉस्पिटैलिटी, एनर्जी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ जैसे कई और भी सेक्टर्स बताये हैं जो पैसेंजर डेटा के संभावित ग्राहक हो सकते है.
इसको हम ऐसे भी समझ सकते है की होटल, टूर एंड ट्रेवल, हेल्थ और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनियाँ IRCTC से डेटा खरीदनें के बाद इसे अपने मार्केटिंग प्लान में इस डेटा का इस्तेमाल करेंगी. IRCTC के पास पैसेंजरों का इतना बड़ा रिकॉर्ड मौजूद है जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की IRCTC हर दिन लगभग 11.4 लाख टिकट बुक करती है, इसके पोर्टल और ऐप पर भी 62 लाख लॉग इन हर दिन होते है.
पिछले वर्ष 2021-22 में IRCTC ने लगभग 42.75 करोड़ टिकट बुक किये थे, जिसमें 46% ऐसे भी लोग है जो ऐप के माध्यम से टिकट की बुकिंग किये थे, अपने टेंडर में कंपनी ने इस बात का जिक्र भी किया है की कंसल्टेंट्स को पैसेंजरों के डेटा से जुड़े हुए प्राइवेसी मसलो को देखना और सभी नियमों का पालन करना होगा, और उन्हें दूर करना होगा.
ऐसे में कंपनी चाहे जितना भी तर्क वितर्क करे, पर आपका डेटा कंपनी को तगड़ी कमाई जरूर कराएगा, बताया ऐसा भी जा रहा है की रेलवे बोर्ड इस योजना को अमल में लाने पर भी जोर दे रहा है.
IRCTC के इस फ़ैसले से पैसेंजर भले ही नाख़ुश हो पर कंपनी के निवेशकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है क्योंकि जब से ऐसी ख़बर मिली है तब से IRCTC के शेयर में काफ़ी उछाल देखनें को मिला है, शुक्रवार को IRCTC का शेयर 2.08% की बढ़ोतरी के साथ 729 रूपए पर बंद हुआ, निवेशकों को ऐसा लग रहा है की कंपनी की कमाई और प्रॉफिट दोनों में डेटा मोनेटाइजेसन से इजाफ़ा होगा, लेकिन कंपनी को इस बात को ध्यान देना होगा की किसी की प्राइवेसी का ग़लत इस्तेमाल न हो.
और पढ़ें- टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर
फ़िलहाल IRCTC के डेटा बेचने के डिसीजन पर आपकी क्या राय है कमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर दें, ऐसे ही और ख़बरों और फाइनेंसियल इनफार्मेशन से अपडेट रहने के लिए, हमारे न्यूज़ पोर्टल और ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन जरूर करें.