Gautam Adani News Hindi: भारत के उद्योगपति गौतम अडानी एक समय दुनियां के तीसरे सबसे अमीर और एशिया के सबसे अमीर आदमी हुआ करते थे लेकिन आज गौतम अडानी दुनियां के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में 16वें नंबर पर आ चुके हैं, केवल 2 से 3 सालों में गौतम अडानी की संपत्ति राकेट की तरह बढ़ी है, गौतम अडानी हर क्षेत्र के बिज़नेस में अपना पैर फैला चुके हैं, जिससे उनकी संपत्ति में हद से अधिक बढ़ोत्तरी हुई थी, हालाँकि अब ऐसा नहीं अडानी ग्रुप के ऊपर कई आरोप लगायें गए हैं. Adani News Hindi
Adani News Today in Hindi। Adani News Hindi
Adani News Today:
3 जनवरी 2024 बुधवार को अदानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अदानी को राहत मिली है, कोर्ट ने अपने बयान में कहा की मार्केट रेगुलेटर सेबी की जांच सही है, कोर्ट ने अदानी मामले की जांच के लिए सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग को भी खारिज कर दिया है.
देश के और भी एयरपोर्ट्स को ख़रीदेगा अडानी ग्रुप
समाचार एजेंसी PRT के अनुसार 19 मार्च को अडानी ग्रुप ने गुजरात के मुद्रा में 34 हजार 900 करोड़ रूपए के पेट्रोकेमिकल प्रोज़ेक्ट पर काम करना बंद कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी इंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. जो 2021 में शुरू हुई थी.
अडानी पर क्या है आरोप
24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के ऊपर एक काल बन गयी, दरअसल यह रिपोर्ट अमेरिका की एक फाइनेंसियल रिसर्च फर्म कंपनी हिडेंनबर्ग ने ज़ारी किया था, इस रिपोर्ट के माध्यम से अडानी के ऊपर मनीलॉन्ड्रिंग, शेयर को ओवरवैल्यूड करने और मनीप्लूएसन जैसे बड़े आरोप लगें है, इसके साथ उस कंपनी का आरोप है की अडानी ग्रुप कार्पोरेट बिज़नेस के नाम पर बहुत बड़ा फ्रॉड कर रहा है. आइये जानतें है हिंडेनबर्ग है क्या?
हिंडेनबर्ग रिसर्च क्या है?
हिंडेनबर्ग रिसर्च अमेरिका की एक फ़ॉरेंसिक फाइनेंसियल रिसर्च फर्म है जो शेयर मार्केट में हो रहे बड़े फ्रॉड या गलत कामों जैसे-गलत तरीक़े से शेयर की कीमत बढ़ाना आदि के ऊपर रिसर्च करती है और उसके बाद उस ग्रुप या कंपनी पर रिपोर्ट ज़ारी करती है उसके बाद यह उस शेयर को शार्ट सेलिंग के ज़रिये पैसे बनाती है. हिंडेनबर्ग किन शुरुआत 2017 में हुई थी जिसे नाथन एंडरसन ने शुरू किया था. अडानी ग्रुप पर रिसर्च करने से पहले यह निकोला जैसी ट्रक बनाने वाली कंपनियों के ऊपर रिसर्च करके शार्ट सेलिंग कर चुकी है.
रिपोर्ट के बाद अडानी की नेटवर्थ
हिंडेनबर्ग की यह रिपोर्ट जब से ज़ारी हुई है तब से अब तक अडानी की नेटवर्थ पिछले कुछ महीनों की तुलना में आधी से भी कम हो चुकी है. फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2022 तक अडानी की नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर के क़रीब थी जो की अब 77.3 बिलियन डॉलर के क़रीब आ चुकी है, 24 जनवरी के बाद लगातार अडानी ग्रुप का वैल्यूएशन और अडानी की नेटवर्थ में गिरावट हो रही है. ऐसे में इंटरनेट पर वायरल मीम्स के अनुसार अगर अडानी की संपत्ति ऐसी ही गिरती रही तो अडानी जल्द ही गरीबों की लिस्ट में भी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बजट के बाद सोने और चांदी के दामों में लगी आग, जानें कीमत
अडानी बनें दुनियां के 16वें अमीर आदमी
अडानी ग्रुप के शेयर्स टूटने के बाद एक समय दुनियां के तीसरे सबसे अमीर आदमी और एशिया के पहले सबसे अमीर आदमी रहे गौतम अडानी 16वें नंबर पर आ चुके हैं. ऐसे में जिस तरह से सोशल मिडिया पर मीम्स बन रही है लग रहा है अडानी दुनियां के सबसे गरीब आदमियों की लिस्ट में आ जायेंगे. हालाँकि यह मीम्स अक्सर सभी लोगों पर वायरल होती रहती हैं.
अडानी के शेयरों में LIC के करोड़ो डूबे
अडानी और हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला
Adani Group की वजह से डूबती LIC को करोड़ों का फ़ायदा हुआ
ये भी पढ़ें: 7 लाख रूपए की कमाई पर कितना देना होगा टैक्स, नए बजट के अनुसार