नमस्कार दोस्तों, देश दुनियां में जब कोई पार्टी, बिज़नेस या फिर अन्य कोई डील, बिलय को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं तो उसमें MoU की ज़रूरत होती है आइये इस छोटे से आर्टिकल में जानते हैं MoU क्या है? और MoU Meaning in Hindi, साथ में जानते हैं की MoU का फुलफॉर्म क्या होता है? MoU Full form in Hindi
MoU क्या है? What’s MoU in Hindi
MoU क्या है? जब दो या दो से अधिक पार्टियों, बिज़नेस या फिर बिलय को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाता है तो उसे MoU(Memorandum of Understanding) कहते हैं. दुसरे शब्दों में, जब किसी स्टेट या देश में निवेश करने के लिए बिज़नेस या फिर राजनीतिक पार्टी बिलय, अंतर्राष्ट्रीय संधि को लेकर जो कॉन्ट्रैक्ट यानि समझौता साइन होता है इसे MoU कहते हैं.
जब दो पक्षों के बीच किसी चीज को लेकर समझौता होता है तो एक समझौता ज्ञापन की ज़रूरत होती है जिसे Memorandum of Understanding यानि हिंदी में समझौता ज्ञापन कहते हैं.
MoU के फ़ायदे(Advantage of MoU)
MoU (Memorandum of Understanding) के फ़ायदे कुछ इस तरह से हैं.
- MoU में दोनों पक्ष के विवरण मौजूद होते है उसके बाद हस्ताक्षर किये जाते हैं.
- इसके साथ किस चीज को लेकर समझौता हो रहा है सारी डिटेल्स मौजूद होती है.
- इसके साथ बिज़नेस को लेकर कितना निवेश, कितने समय के लिए निवेश, यह सब भी मौजूद होता है.
यह भी पढ़ें: स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट क्या है?