SBI म्यूचुअल फंड क्या है? What is SBI Mutual Fund in Hindiऔर SBI Mutual Fund में निवेश कैसे करें? दोस्तों SBI म्यूचुअल फंड में ऐसी कई स्कीमें आती हैं जिसमें निवेश करके आप अपने भविष्य को संवार सकते हैं, SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ऊपर लोग आँख बंद करके भरोसा करते हैं, क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से एक है, इसके साथ SBI सबसे पुरानी बैंक है. यदि आप जानना चाहते हैं की SBI म्यूचुअल फंड क्या है? SBI म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? SBI म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारें में तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए.
SBI म्यूचुअल फंड क्या है? What is SBI Mutual Fund in Hindi
SBI म्यूचुअल फंड, एक फंड हाउस है, जो भारत के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की बैंकों में से एक SBI(State Bank of India) और एसेट मैनेजमेंट कंपनी(AMC) द्वारा संचालित किया जाता है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी(AMC) और SBI मिलकर देश में लाखों निवेशकों को इक्विटी, डेट और हाइब्रिड जैसे फंड्स में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
SBI म्यूचुअल फंड के फ़ायदे
SBI Mutual Fund के कई फायदें हैं. जो निम्न है.
बैंक में बचत से कई गुना अधिक रिटर्न मिलता है.
बैंकों की FD से भी अधिक रिटर्न मिलता है.
SBI म्युचुअल फंड पर निवेशक अधिक भरोसा करते है.
SBI म्युचुअल फंड में SIP के जरिये निवेश करने पर Compounding का भी लाभ मिलता है.
इसमें रिटर्न मार्केट की स्थिति के अनुसार बदलती रहती है. इसलिए अधिक रिटर्न भी मिल सकता है.
SBI म्यूचुअल फंड के नुकसान
SBI म्यूचुअल फंड के कई नुकसान भी है जो निम्नवत हैं.
SBI म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेश किया गया पैसा शेयर मार्केट में निवेश होता है इसलिए मार्केट के अनुसार रिटर्न की स्थिति बदलती है इसलिए मार्केट में गिरावट से रिटर्न में भी फर्क पड़ता है.
मार्केट की स्थिति के अनुसार बदलाव होने की वजह से यह रिस्की हो जाता है.
इसके साथ SBI म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर यदि फंड मैनेजर योग्य न हुआ तो सारा पैसा डूब सकता है.
एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम्स- SBI Mutual Fund Schemes
एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम्स में ऐसी 70 स्कीमें है, जो SBI की ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध है लेकिन बेस्ट स्कीमें इस प्रकार से है.
एसबीआई म्यूचुअल फंड में दो तरीक़े से निवेश किया जा सकता है.
SIP के ज़रिये- SBI Mutual Fund में आप SIP के ज़रिये कम से कम ₹500 रूपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, इसमें आपको एक निश्चित राशि हर महीनें जमा करना होता है.
एकमुश्त के ज़रिये-इस माध्यम से आप एक ही बार में निर्धारित समयावधि के लिए निवेश कर सकते हैं. आइये जानतें हैं SBI म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?
How to Invest in SBI Mutual Fund Hindi
एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सबसे पहले YONO SBI APP को डाउनलोड करें, उसके बाद सारे नियम और शर्तों को पूरा करते हुए अकाउंट बनाकर लॉग इन करें.
उसके बाद इन्वेस्टमेंट सेक्शन पर जाएँ. और MF में निवेश पर क्लिक करें.
इसके बाद निवेश की स्कीम को चुनें और अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी की शुरुआत करें.
डिस्क्लेमर: फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स, म्युचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता, इसलिए निवेश करने से पहले ख़ुद से रिसर्च करें या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें, यह आर्टिकल केवल जानकारी मात्र के लिए है.
निष्कर्ष-
इस आर्टिकल में हमने जाना की एसबीआई म्यूचुअल फंड क्या है? What is SBI Mutual Fund in Hindi। एसबीआई म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान क्या है ? एसबीआई म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते है? और एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम्स में ऐसी 70 स्कीमें है, जो SBI की ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध है. आप वहाँ से बाकी जानकारी ले सकते हैं.