Adani Power News Hindi: अडानी ग्रुप(Adani Group) की कंपनी अडानी पॉवर(Adani Power) में अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी(GQG) पार्टनर्स के साथ अन्य निवेशकों ने बड़ी हिस्सेदारी ख़रीदी है, जिसका ख़ुलासा 16 अगस्त बुधवार को मार्केट के बल्क डील डेटा से प्राप्त हुआ है, इन निवेशकों ने अडानी पॉवर 31.2 करोड़ शेयर एक ब्लॉक डील में ख़रीदा है. अडानी पॉवर(Adani Power) में निवेश के बाद गुरुवार को शेयर प्राइस(Adani Power Share Price) में तेज़ी हुई है.
निवेशकों ने किस भाव पर ख़रीदे Adani Power के शेयर?
अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स और अन्य निवेशकों ने अडानी पॉवर(Adani Power) के ब्लॉक डील के ज़रिये 31.2 करोड़ शेयर्स यानि 8.1 फ़ीसदी की हिस्सेदारी 110 करोड़ डॉलर अर्थात् 9 हज़ार करोड़ रूपए से अधिक में ख़रीद लिया है, अडानी पॉवर के शेयरों को अडानी परिवार द्वारा बेचा गया है, निवेशकों ने इन शेयरों को 279.15 रूपए के भाव से ख़रीदे हैं, स्टॉक मार्केट के आकड़ों के मुताबिक GQG पार्टनर्स और गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट-2 द्वारा पॉवर के 15.2 करोड़ शेयर 279.15 रूपए के भाव से ख़रीदा गया है.
अडानी पॉवर के शेयर में हुई तेज़ी। Adani Power Share Price
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पॉवर में इस निवेश से शेयरों में तेज़ी हुई है, गुरुवार को अडानी पॉवर का शेयर में 2.34 फ़ीसदी की तेज़ी आई है, जबकि एक दिन पहले पॉवर के शेयर में 2.27 फ़ीसदी की गिरावट हुई थी, अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक मार्केट में अडानी पॉवर का शेयर 284.65 रूपए पर क़ारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: टॉप 10 डिविडेंड स्टॉक्स इन इंडिया 2023
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुई थी गिरावट
इसी साल 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट ज़ारी की थी जिसके बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स में गिरावट हुई थी, जिसमें अडानी पॉवर का शेयर भी लगातार गिर गया था, 15 फ़रवरी तक पॉवर के शेयर में गिरावट हुई थी, और शेयर 140 रूपए तक आ गया था उसके बाद इसके शेयरों में तेज़ी शुरू हुई और आज शेयर की प्राइस दोबारा उसी स्थिति में आ गयी है.
ये भी पढ़ें: टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स इन इंडिया 2023
बिज़नेस, फाइनेंस, शेयर बाजार से संबंधित ताज़ा न्यूज और आर्टिकल के लिए सोशल मिडिया पर हमें फॉलो करें और व्हाट्सऐप ग्रुप को जॉइन करें.