NTPC Share Price: पॉवर सेक्टर की बड़ी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को ₹1,660.15 करोड़ का इन्वेस्टमेंट मिला है. यह निवेश देश की सबसे बड़ी ऑयल फर्म इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(Indian Oil Corporation) यानि IOC करेगी, जिसकी जानकारी इंडियन ऑयल ने अपनी फाइलिंग में दी इसके साथ कंपनी जानकारी देते हुए बताया की इस इन्वेस्टमेंट के लिए बोर्ड की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है. आगे कंपनी ने बताया की इससे इंडियन ऑयल रिफाइनरियों में 24 घंटे पावर सप्लाई मिल सकेगी.
जानकारी के लिए बता दें की कंपनी यह निवेश NTPC में इक्विटी के बदले करेगी. इस साल जून में इंडियन ऑयल ने NTPC लिमिटेड की पूरी तरह से सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ मिल कर 50-50 की हिस्सेदारी में एक जॉइंट वेंचर कंपनी बनाई थी. दोनों कंपनियां मिलकर रिन्यूएबल एनर्जी(Renewable Energy) बेस्ड पावर प्लांट प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने पर काम करेंगी. कंपनी का प्लान है की वह सोलर फोटोवोल्टिक सेल, विंड और दूसरी एनर्जी प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स के साथ एनर्जी स्टोरेज या दोनों के कॉम्बिनेशन से 650 मेगावाट बिजली का प्रोडक्सन करेंगी, और अपने पॉवर के प्रोडक्सन की क्षमता बढ़ाएंगी.
2050 तक 200 गिगावाट रिन्यूएबल एनर्जी बनाना कंपनी का प्लान
इंडियन ऑयल ने मार्च में ही बताया था की वह अपनी सभी ग्रीन एनर्जी एसेट को एक साथ करेगी और 2025 तक कंपनी का लक्ष्य 3 गिगावाट रिन्यूएबल एनर्जी और 6 लाख टन बायोफ्यूल बनाने की है, वहीं पर अगर एनर्जी पोर्टफोलियों की बात करें तो कंपनी का प्लान है की वह 2030 तक 35 गिगावाट और 2050 तक 200 गिगावाट तक रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियों को बढ़ाएगी.
ख़बर के बाद दोनों शेयरों में तेजी
इस ख़बर के बाद इंडियन ऑयल और NTPC दोनों के शेयरों में तेजी दिख रही है, आज मार्केट खुलते ही दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी हुई है, आज शेयर बाजार में इंडियन ऑयल का शेयर 0.20% तेजी के साथ 90.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है और एनटीपीसी का शेयर 0.10% तेजी के साथ 241.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 4 गुना रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल