Success Story of Groww: किसान के बेटे ने नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

Success Story of Groww: फिनटेक स्टार्टअप ग्रो(Groww) सक्रिय निवेशकों के मामले में देश की बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक है, ग्रो ने ब्रोकरेज के क्षेत्र में महारथी फर्म जेरोधा को पीछे छोड़ कर नंबर वन कंपनी बन चुकी है, ग्रो को इस मुकाम तक पहुंचाने में फर्म के को-फाउन्डर का सबसे बड़ा योगदान है, 2016 में ग्रो की शुरुआत मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गाँव के एक किसान के बेटे और उसके अन्य सहयोगियों के जरिए हुई है, शुरुआत के बाद ग्रो ने देखते ही देखते मार्केट में अपनी जगह बनाई और केवल 7 सालों में ही यह कंपनी देश की बड़ी ब्रोकरेज फर्म में से एक बन गई.

क्या है ग्रो- what is Groww?

ग्रो एक ब्रोकरेज फर्म है जो निवेशकों को स्टॉक, इंडेक्स फंड, म्यूचूअल फंड, आईपीओ, एफडी, अमेरिकी स्टॉक्स और गोल्ड में निवेश करने की सुविधा देता है, ग्रो ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं जिनमें से 66.28 लाख एक्टिव लोग हैं, जो लगातार निवेश करते हैं. यह कंपनी बड़ी ब्रोकरेज फर्म जेरोधा को छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुँच चुकी है. इस कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी निवेश किया है.

कैसे हुई ग्रो की शुरुआत?

ग्रो की शुरुआत एक किसान का बेटा ललित केशरे ने अपने साथियों ईशान बंसल और नीरज सिंह के साथ 2016 में की थी, इससे पहले केशरे देश की बड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में कर्मचारी थे, आईआईटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद केशरे ने नौकरी करना शुरू किया जिसके बाद बीच में ही नौकरी छोड़कर केशरे ने अपने सहयोगियों के बाद ग्रो की शुरुआत की.

किसान के बेटे हैं ललित केशरे

ललित केशरे मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गाँव के एक किसान के बेटे हैं, ललित अपने दादा-दादी और माता-पिता के साथ रहते थे, उनके माता-पिता अब भी गाँव में ही रहते हैं. उन्होनें अपनी स्कूली शिक्षा गाँव से ही की, 12वीं के बाद ललित ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा को पास किया और आईआईटी बॉम्बे में दाखिल लिया, आईआईटी की पढ़ाई पूरी करने बाद उन्होनें फ्लिपकार्ट में नौकरी की, उसके बाद ग्रो की शुरुआत की.

जेरोधा को पीछे छोड़ आगे निकली ग्रो

देश में कई ब्रोकरेज कंपनियां हैं जिसमें से जेरोधा पहले नंबर पर थी लेकिन नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि NSE के आकड़ों के अनुसार बीते महीने सितंबर में एक्टिव इन्वेस्टर के मामलों में ग्रो जेरोधा से भी आगे निकल चुकी है, सितंबर तक जेरोधा के प्लेट फ़ॉर्म पर 64.8 लाख एक्टिव इन्वेस्टर थे, जबकि ग्रो प्लेटफॉर्म पर 66.3 लाख एक्टिव इन्वेस्टर थे.

ये भी पढ़ें: ₹5 हजार उधार लेकर शुरू की छोटी सी फैक्ट्री, बना डाली ₹14 हजार करोड़ की कंपनी

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Groww के फाउन्डर कौन हैं?

ललित केशरे

Groww की शुरुआत कब हुई थी?

2016

Leave a Comment