Gold and Silver Price: दिवाली से पहले सोने और चांदी के दाम बढ़े, जानें सोने और चांदी का ताजा भाव

gold and silver price

Gold and Silver Price: त्योहारों का सीजन शुरू क्या हुआ की सोने और चांदी के भाव में आग लग गई, हालांकि गोल्ड और सिल्वर प्राइस में रोजाना कोई न कोई बदलाव होते रहते हैं, लेकिन त्योहारों के सीजन में बढ़ती डिमांड की वजह से सोने और चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी होती है, अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत और चांदी की कीमत अलग-अलग होती है.

सोने हुआ महंगा

गुड रिटर्न की साइट के डाटा के मुताबिक, शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 110 रुपए बढ़कर 61 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, वहीं पर 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपए बढ़कर 56,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, इसके अलावा अगर 18 कैरेट सोने का भाव देखें तो वह 82 रुपए बढ़कर 46,432 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं पर अगर शहरों के हिसाब से देखें कुछ इस तरह से 24 कैरेट सोने का भाव है.

गोल्ड प्राइस टुडे(Gold Price Today)

शहर10 ग्राम सोने का भाव(24 कैरेट)
मुंबई₹61,750
चेन्नई₹62,180
चंडीगढ़₹61,900
हैदराबाद₹61,750
कोलकाता₹61,750
दिल्ली₹61,900
लखनऊ₹61,900
पटना₹61,800
अहमदाबाद₹61,800
बैंगलोर₹61,750
नोएडा₹61,900
जयपुर₹61,900
केरला₹61,750

चांदी भी हुई महंगी

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी का भाव 74 हजार 100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है, चांदी भी अलग-अलग शहरों में अलग-अलग रेट के हिसाब से मिल रही है, वहीं पर 1 ग्राम सिल्वर का रेट 74.10 रुपए है, 10 ग्राम चांदी का भाव 741 रुपए, 100 ग्राम सिल्वर का भाव 7,410 रुपए है, आइए बड़े शहरों मे चांदी के रेट जानतें हैं.

सिल्वर प्राइस टुडे(Silver Price Today)

शहर1 किलोग्राम
मुंबई₹74,100
चेन्नई₹77,000
चंडीगढ़₹74,100
हैदराबाद₹77,000
कोलकाता₹74,100
दिल्ली₹74,100
लखनऊ₹74,100
पटना₹74,100
अहमदाबाद₹74,100
बैंगलोर₹74,000
नोएडा₹74,100
जयपुर₹74,100
केरला₹77,000

मिस्ड कॉल से जानें सोने और चांदी के दाम

यदि आप घर बैठे बिना बाजार गए और बिना इंटरनेट की जानकारी से सोने और चांदी के दाम जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं और मार्केट में लाइव चल रहे सोने और चांदी के रेट की जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Success Story of Groww: किसान के बेटे ने नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment