Tata Power News: टाटा पॉवर ने लिमिटेड ने बीकानेर ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को 1,544 करोड़ रुपए में खरीद लिया है, टाटा पॉवर ने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में दी जानकारी में बताया की उसने यह बीकानेर-III नीमराना-II ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए लगाई थी, जिसमें कंपनी ने यह बोली जीत ली है. इसके साथ कंपनी ने कहा की प्रोजेक्ट में बीकानेर-III पूलिंग स्टेशन से नीमराना II सबस्टेशन तक 340 किलोमीटर के ट्रांसमिशन कॉरिडोर की स्थापना शामिल है.
टाटा पॉवर ने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में दी जानकारी में आगे बताया की बिल्ड-ऑन-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOOT) आधार पर शुरू किया जाने वाला यह ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट है, इसके तहत राजस्थान के बीकानेर कॉम्प्लेक्सेस से 7.7 गीगावाट (GW) रिन्यूएबल एनर्जी का प्रोडक्शन किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें की यह एनर्जी प्रोजेक्ट पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी PFC कंसल्टिंग लिमिटेड द्वारा स्थापित एक स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) है. बता दें की SPV को स्पेशल परपज एंटिटी(SPE) पेरेंट कंपनी द्वारा अपने फाइनेंशियल रिस्क को अलग करने के लिए बनाई गई सब्सिडियरी कंपनी होती है.
अगले 35 सालों तक प्रोजेक्ट का मेंटेनेंस करेगी कंपनी
टाटा पॉवर लिमिटेड अगले 35 सालों तक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का मेंटेनेंस करेगी, इसके साथ SPV ट्रांसफर डेट से 24 महीने के भीतर प्रोजेक्ट को शुरू कर सकती है बता दें कंपनी कहा की यह प्रोजेक्ट मिनिस्ट्री ऑफ पावर के रोडमैप में एक अहम कंपोनेंट के रूप में काम करेगा. इसके अलावा 2030 तक कंपनी का टारगेट 500 गीगावाट ज्यादा रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी को नेशनल ग्रिड में इंटीग्रेट करने का है.
अभी हाल ही में टाटा पॉवर की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को एसजेवीएन लिमिटेड के साथ 200 मेगावाट का फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट डेवलप करने का काम सौंपा गया था. इसके साथ प्लांट को हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन के साथ बड़ी सावधानी से डिजाइन किया गया है, जिसमें सोलर, विंड और बैटरी स्टोरेज कंपोनेंट भी शामिल हैं.
टाटा पॉवर के शेयर में दिखी तेजी
1 दिसंबर को बंद हुए मार्केट में टाटा पॉवर का शेयर 2.58% चढ़कर 274.80 रुपए पर बंद हुआ, टाटा पॉवर के शेयर ने पिछले 6 महीने में 25.45%, 1 साल में 22.57% और 5 सालों में 245% का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें: