दूर से मरीजों को छुवे बिना ही होगी दिल की जाँच, शार्क टैंक इंडिया 2 में आया अनोखा स्टार्ट-अप

शार्क टैंक इंडिया 2: बहुत ही कम समय में अधिक सुर्ख़ियों में रहा लोकप्रिय शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी स्टार्ट हो चुका है, 2 जनवरी से शुरू हुए इस शो में 8 एपिसोड आ चुके हैं, दर्शकों के प्यार ने इस शो को सुपर डुपर हिट बनाया है, ऐसे में एपिसोड 7 में एक ऐसे स्टार्ट-अप की प्रजेंटिंग होती है, जो की डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल होने वाले Stethoscope को डिजिटल रूप में बना कर बेचती है. AyuSynk नाम की ये कंपनी Stethoscope को ऐसे बनाई है की डॉक्टरों को मरीज की धड़कन बहुत ही साफ़ ढ़ंग से सुनाई देती है.

शार्क टैंक इंडिया 2

क्या है AyuSynk?

AyuSynk एक ऐसी कंपनी है जो डॉक्टर्स द्वारा मरीजों की जाँच के लिए इस्तेमाल होने वाला Stethoscope बनाती और बेचती है, AyuSynk मुख्य रूप से ऐसी Stethoscope बेचती है, जो डिजिटली कनेक्टेड होती है, यानि की अगर मरीज दूर गाँव में भी रहता है तो इसके ऐप और डिवाइस के माध्यम से गाँव का छोटा डॉक्टर भी बड़े डॉक्टर को मरीज की धड़कन सुना सकता है और मरीज की समस्या का निवारण कर सकता है. अगर इसे सिंपलवे में समझें तो अगर गाँव के किसी डॉक्टर के पास यह डिवाइस है तो इसका सारा डाटा ऐप के माध्यम से बड़े डॉक्टर तक जाता है.

AyuSynk के बारें में

दिनों दिन इस बिज़नेस ने मुनाफ़ा ही कमाया है, अप्रैल 2022 से अब तक कंपनी ने क़रीब 7 करोड़ रूपए का बिज़नेस किया है.

कंपनी का नामAyuSynk
फाउंडरAdersh Kachappill, Tapas Pandey, Varad Patil
कंपनी की शुरुआत2018-2019
फंडिंग की मांग1.5% इक्विटी के लिए ₹1 करोड़ की फंडिंग
ज़जेज ऑफर50 लाख फंडिंग 4% इक्विटी के लिए, 50 लाख डेब्ट 10% इंटरेस्ट रेट पर
काउंटर ऑफर50 लाख फंडिंग 3.5% इक्विटी के लिए, 50 लाख डेब्ट 10% इंटरेस्ट रेट पर
फाइनल डील50 लाख फंडिंग 3.5% इक्विटी के लिए, 50 लाख डेब्ट 10% इंटरेस्ट रेट पर
प्रोडक्ट्स की प्राइस₹12,500 से ₹19,500

ये भी पढ़ें: बिना चीनी के चाय को कैसे मिली लाखों की फंडिंग?

नमिता थापर ने किया निवेश

शार्क टैंक की जज नमिता थापर ने इस बिज़नेस में जिज्ञासा दिखाते हुए 50 लाख फंडिंग 4% इक्विटी के लिए, 50 लाख डेब्ट 10% इंटरेस्ट रेट पर ऑफर करती हैं, जिसके बाद फाउंडर भी एक 50 लाख फंडिंग 3.5% इक्विटी के लिए, 50 लाख डेब्ट 10% इंटरेस्ट रेट पर काउंटर ऑफर देते हैं, देते हैं जिसे नमिता स्वीकार करती हैं और डील फाइनल हो जाती है.

ये भी पढ़ें: सलाद बनाने वाली इस कंपनी में शार्कों ने कितना किया निवेश?

Leave a Comment