Bajaj Finance FD Interest Rate: बजाज फाइनेंस की FD पर अब इतना मिलेगा ब्याज दर

Bajaj Finance FD Interest Rate: बजाज फाइनेंस जो की एक ग़ैर बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है, यह अपने ग्राहकों के लिए FD पर अधिक ब्याज दर ऑफर कर रही है, कंपनी ने FD पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है, यानि अब इसमें FD कराने वालों के लिए उनकी एफ़डी पर अधिक ब्याज मिलेगा, हाल ही में एक-एक करके सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी अपने FD पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है. और बजाज फाइनेंस ने भी अपने ब्याज दरों में इजाफ़ा किया है.

Bajaj Finance FD Interest Rate

बजाज फाइनेंस कंपनी ने अपने ब्याज दरों में इजाफ़ा करते हुए 44 महीनें की स्पेशल एफ़डी पर 8.1 फ़ीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जबकी अन्य अवधि पर 7.85 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है, बजाज फाइनेंस की एफ़डी पर ये नई ब्याज दरें 20 जनवरी से लागू कर दी गयी है. इसके अलावा यह कंपनी आम लोगों के लिए 39 महीनों की एफ़डी पर 7.60 फ़ीसदी की ब्याज दर दे रही है. आइये इसे डिटेल्स में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: SBI सहित अन्य सरकारी बैंकों की एफ़डी पर मिलेगा अधिक रिटर्न

Bajaj Finance FD Interest Rate

अवधिआम लोगों के लिए FD पर ब्याज दरेंसीनियर सिटीजन के लिए FD पर ब्याज दरें
12-14 महीनों के लिए7.15%7.40%
15 महीनों के लिए7.30%7.55%
16-17 महीनों के लिए7.15%7.40%
18 महीनो के लिए7.15%7.40%
19-21 महीनों के लिए7.15%7.40%
22 महीनों के लिए 7.45%7.70%
23 महीनों के लिए7.15%7.40%
24 महीनों के लिए7.50%7.75%
25-29 महीनों के लिए7.30%7.55%
30 महीनों के लिए7.40%7.65%
31-32 महीनों के लिए7.30%7.55%
33 महीनों के लिए7.70%7.95%
34-35 महीनों के लिए7.30%7.55%
36-38 महीनों के लिए7.60%7.85%
39 महीनों के लिए7.60%7.85%
40-43 महीनों के लिए7.60%7.85%
44 महीनों के लिए7.85%8.10%
45-60 महीनों के लिए7.60%7.85%
Bajaj Finance Fixed Deposit Interest Rate

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें दे रही अधिक ब्याज दर

Leave a Comment