Bank Holidays in October: अक्टूबर में 16 दिन बैंकें रहेंगी बंद, नहीं होगा कोई कामकाज, बैंक जानें से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

bank holidays in october

Bank Holidays in October 2023: अक्टूबर में 16 दिन बैंकें बंद रहेगी, ऐसे में यदि आप अक्टूबर में बैंक के ज़रूरी काम करवाना चाह रहे हैं तो इन छुट्टियों के बारें में जानना ज़रूरी है, नहीं तो बैंक जाने के बाद पता चले की आज बैंक बंद है और आप परेशान हो, 16 दिन बंद होने वाली बैंकों की लिस्ट में देश की सरकारी और गैर सरकारी बैंकें शामिल है, हालाँकि बैंकें बंद होने के बाद भी ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से बैंक का काम ऑनलाइन हो सकता है. 16 दिनों की इन छुट्टियों में 5 दिन रविवार और 2 दिन शनिवार की वजह शामिल है.

इस वजह बैंकें रहेंगी बंद

अक्टूबर में 16 दिन बैंकें अलग-अलग त्योहारों, शनिवार और रविवार की वजह से बंद रहेगी, साथ में 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती, 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा सप्तमी, 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा नवमी, 24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा दशमी और 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस की वजह से बैंकें बंद रहेगी.

Bank Holidays in October 2023

तारीख़बंद रहने की वजहकहाँ बंद रहेगी
1 अक्टूबररविवारसभी जगह
2 अक्टूबरमहात्मा गाँधी जयंतीसभी जगह
8 अक्टूबररविवारसभी जगह
14 अक्टूबरदूसरा शनिवारसभी जगह
15 अक्टूबररविवारसभी जगह
18 अक्टूबरकटि बिहूगुवाहाटी
21 अक्टूबरदुर्गा पूजा(सप्तमी)अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल और कोलकाता
22 अक्टूबररविवारसभी जगह
23 अक्टूबरदुर्गा पूजा(नवमी)अगरतला, बेंगलुरु, भुनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम
24 अक्टूबरदुर्गा पूजा(दशमी)सभी जगह
25 अक्टूबरदुर्गा पूजा गंगटोक
26 अक्टूबरदुर्गा पूजा (दसेन)गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
27 अक्टूबरदुर्गा पूजा (दसेन)गंगटोक
28 अक्टूबरलक्ष्मी पूजा, चौथा शनिवारसभी जगह
29 अक्टूबररविवारसभी जगह
31 अक्टूबरसरदार बल्लभभाई पटेल जन्मदिनअहमदाबाद
Bank Holidays in October 2023

ये भी पढ़ें: UPI के ज़रिये ATM से पैसे कैसे निकालें?

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें
ट्विटर अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment