BOB FD Interest Rates: बैंक ऑफ़ बड़ोदा में FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें कितना मिलेगा ब्याज

Bank of Baroda FD Interest Rates: बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, ऐसे में बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में 65 बेसिस पॉइंट्स को बढ़ा दिया है, इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के इस बैंक की डोमेस्टिक एफ़डी पर नई ब्याज दरें 26 दिसंबर से ही ₹2 करोड़ से कम राशि पर लागू किया गया है.

एफ़डी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने के बाद बैंक ने अब रेगुलर सिटीजन को 7 दिन से लेकर अगले 10 सालों तक की ज़मा अवधि की एफ़डी पर 3% से लेकर 7% की दर से ब्याज दे रहा है. वहीँ पर अगर सीनियर सिटीजन की बात करें तो बैंक उनके लिए 7 दिन से 10 सालों तक की जमा अवधी की एफ़डी पर 3.50% से लेकर 7.80% की दर से ब्याज दे रहा है.

आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद लगभग सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की बैंकें अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, जिसमें बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने भी इस तिमाही में दूसरी दफ़ा रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. इसके पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने नवंबर में अपने एफ़डी की ब्याज दरों में 100 बेसिस पॉइंट को बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपाजिट (एफ़डी) क्या है?

आइये जानते हैं की Bank of Baroda FD Interest Rates कितने समय के लिए कितना है.

Bank of Baroda FD Interest Rates

अवधिबैंक ऑफ़ बड़ोदा एफ़डी रेट, {प्रति वर्ष प्रतिशत में (आम नागरिक के लिए)}बैंक ऑफ़ बड़ोदा एफ़डी रेट, {प्रति वर्ष प्रतिशत में (वरिष्ट नागरिक के लिए)}
7 दिन से 14 दिन 3.03.50
14 दिन से 45 दिन3.03.50
46 दिन से 90 दिन 4.505.00
91 से 180 दिन 4.505.00
181 से 210 दिन 5.255.75
211 से 270 दिन 5.756.25
271 दिन से 1 वर्ष 5.756.25
1 वर्ष 6.757.25
1 वर्ष से 400 दिन 6.757.25
400 दिन से 2 वर्ष6.757.25
2 वर्ष से 3 वर्ष6.757.25
3 वर्ष से 5 वर्ष6.256.90
5 वर्ष से 10 वर्ष 6.257.25
444 दिन (बड़ोदा तिरंगा डिपाजिट स्कीम)6.757.25
555 दिन (बड़ोदा तिरंगा डिपाजिट स्कीम)6.757.25
399 दिन (बड़ोदा तिरंगा प्लस डिपाजिट स्कीम)7.057.55

ये भी पढ़ें: SBI में FD कराने पर कितना मिलेगा ब्याज

बैंक ऑफ़ बड़ोदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम

बैंक ऑफ़ बड़ोदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम एक लिमिटेड पीरियड स्पेशल रिटेल टर्म एफ़डी प्रोडक्ट है, जिसे भारत के आजादी के अमृत महोत्सव पर शुरू किया गया था, इसके जरिये बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने 444 दिन और 555 दिन की 2 फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमें निकाली, जिसमें ग्राहकों को 6.75% से 7.25% की FD ब्याज दरों के साथ ऑफर किया गया. लेकिन यह स्कीम 31 दिसंबर 2022 को ही ख़त्म हो जाएगी. तो जल्दी करें और और बैंक ऑफ बड़ोदा की नजदीकी शाखा में जाएँ और पूरी जानकारी के साथ निवेश करें.

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment