Budget 2023: बजट में हुआ ऐलान 38 हजार टीचरों की होगी भर्ती

Budget 2023: बजट को लेकर देश में काफ़ी उत्साह है लोगों की कई उम्मीदें जुड़ी हैं ऐसे में 1 फ़रवरी को ज़ारी होने वाले इस इस बजट में स्कूल टीचरों के लिए बड़ी ख़बर है यानि की बजट में स्कूल टीचरों के लिए 38 हजार 800 नए टीचर्स और सपोर्टिंग स्टॉप को भर्ती किया जायेगा, इस बात को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ऐलान कर दिया है, आइये इस ख़बर को विस्तार से समझतें है की 38 हजार टीचर्स और सपोर्टिंग स्टॉप की भर्ती कितने सालों के भीतर होगी.

दरअसल वित्त मंत्री सीतारमण ने बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की है, साथ में अगले 3 सालो के भीतर क़रीब 740 एकलब्य विद्यालयों के लिए 38 हजार 800 से भी अधिक टीचर्स और स्कूल में स्टॉप की भर्तियाँ निकलेगी, वित्त मंत्री का कहना है की इससे 3.5 लाख आदिवासी छात्रों को फ़ायदा होगा. इसके साथ वित्त मंत्री बजट में अलग-अलग सेक्टरो को लेकर बजट पर बोल रही हैं. इसके साथ गरीबों को मिलने वाले राशन को अगले एक साल तक ज़ारी रखा जायेगा.

Leave a Comment