26 अप्रैल को रहा है Campus Activewear IPO, जानिए क्या है पूरा अपडेट

26 अप्रैल को आ रहा है Campus Activewear का IPO जानिए क्या है पूरा अपडेट, कैंपस फाइनेंसियल रिपोर्ट्स, Campus Activewear IPO Issue Details, CAMPUS ACTIVEWEAR IPO LOT SIZE

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक नये अपडेट में आज के इस लेख में हम CAMPUS ACTIVEWEAR IPO के बारें में पूरा डिटेल्स जानेंगे.

दोस्तों अगर बात जूते की आती है तो CAMPUS के जूते को लगभग हर कोई पसंद करता है, ऐसे में कैंपस के जूतों ने लगभग हर किसी के पैरों में अपनी जगह कायम रखी है, ख़ास कर ग्रामीण इलाकों में कुछ ज्यादा ही, अब यह कंपनी पैसा कमाने का एक अच्छा मौका लायी है, दरअसल ये कंपनी शेयर मार्केट में list होने वाली है.

इसके लिए कंपनी खुद का आईपीओ लेकर आ रही है,इसलिए अगर आप पैसों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते है तब तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है की वक़्त रहते इसमें पैसा लगाकर पैसा कमा सकें.

चेतावनी>> किसी भी स्टॉक्स ,आईपीओ या क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने से पहले ख़ुद की रिसर्च करें क्योंकि यह जोख़िम भरा क़दम है, किसी की टिप या राय लेकर इन्वेस्ट न करें. इसमें हमारी कोई राय या टिप नहीं है कृपया पैसे लगाने से पहले ख़ुद की रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें. यह केवल इनफार्मेशन है.

Campus का इतिहास (History of Campus Activewear)

कंपनी के बारें में(About Company)

अगर कंपनी के बारे में बात किया जाए तो campus brand को 2005 में launce किया गया था, और आज यह इंडिया का सबसे बड़ा activewear brand है ख़ास कर वैल्यू और वैल्यूम की दृष्टी से.

कंपनी का फाइनेंसियल ईयर 2021 में ये इंडिया के ब्रांडेड स्पोर्ट्स और एथेलिजियम स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में 17% मार्केट शेयर था, campus brand कुछ चंद ब्रांडो में से एक है जो इंडिया के स्पोर्ट्स और एथेलिजियम मार्केट में मौजूद है.

ये स्पेस nike, adidas,puma जैसे मेजर इन्टरनेशनल brands द्वारा ड़ोमेनेट किया जाता है, कंपनी इंडिया के SNA FOOTWAER की 85% मार्केट को अपने प्रोडक्ट्स के द्वारा एड्रेस करता है, कंपनी के देशभर में लगभग 400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स है, और 28 राज्यों के लगभग 625 शहरों में कारोबार फैला है, 18200 से भी ज्यादा रिटेलर्स का भी नेटवर्क है.

कम्पनी का 20% बिज़नेस डिजिटल सेल्स चैनल्स से मिल रहा है ये पिछले तीन साल में 20 करोड़ रूपए से बढ़कर 400 करोड़ रूपए हो गया है, दिसंबर तिमाही में कम्पनी को 843 करोड़ रूपए का आय हुआ जबकि लगभग 85 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था.

कंपनी की मजबूती

  1. अगर हम कंपनी की footwear में बात करें तो यह इंडिया की लार्जेस्ट ब्रांड्स है, 17% के लगभग कंपनी के पास खुद का शेयर मौजूद है.
  2. कंपनी का मुख्य फोकस होता है sustainable डिजाईन बनाने के ऊपर और एक ऐसे डिजाईन को प्रडूज करना जो इंटरनेशनल स्ट्रैन्डर्स को मीट करता है, ऐसे में कंपनी के पास आज की date में 88 डिज़ाइनर कंपनी के पास मौजूद है.
  3. कंपनी की जो मैन्युफैक्चरिंग सुबिधाये है उसे रेप्लिकेट कर पाना बहुत ही ज्यादा कठिन है.
  4. कंपनी का सेल्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स नेटवर्क बहुत मजबूत है.
  5. कंपनी ने अपनी brand building पर अच्छा खासा काम किया है, अगर इसके फिगर्स की बात किया जाए तो लास्ट तीन साल में हर साल 20 करोड़ रूपए ब्रान्स के ऊपर brand building, brand recognition और brand को best करने के ऊपर कंपनी ने इन्वेस्ट किया है,  जिसमे अधिकतर डिजिटल मार्केटिंग शामिल है.
  6. कंपनी के प्रमोटर्स हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल  होने वाले है.

और पढ़िए>>

कैंपस फाइनेंसियल रिपोर्ट्स

नोट– ये रिपोर्ट समाप्त हुए वर्ष/अवधि के लिए (लाखों रुपये में)-

 31 दिस. 202131 दिस. 202031 मार्च 202131 मार्च 202031 मार्च 2019
Total Assets8846.946688.386847.537192.235055.53
Total Revenue8439.464394.867150.807341.505966.97
Profit after Tax848.04168.46268.63623.69386.00
नोट- ये रिपोर्ट समाप्त हुए वर्ष/अवधि के लिए (लाखों रुपये में)-

Campus Activewear IPO Issue Details

IPO Opening Date26 Apr. 2022
IPO Closing Date28 Apr. 2022
Issue TypeBook Built Issue IPO
Face ValueRs.5 per equity share
IPO PriceRs.278-292 per equity share
Market Lot51 shares
Min Order Quantity51 shares
Listing AtBSE, NSE
Issue Size47,950,000 Eq. shares of Rs.5(Rs.1,400.14 Cr)
Offer For Sale,, ,, ,, ,, ,, ,, ,, ,, ,,
Employee DiscountRs. 27 per equity share
QIB Shares Offered50% of the net offer
Retail shares offered35% of the net offer
NII (HNI) shares offered15% of the net offer
Campus Activewear IPO Issue Details

CAMPUS ACTIVEWEAR IPO DATE

IPO OPEN DATE26 APR. 2022
IPO CLOSE DATE28 APR. 2022
BASIS OF ALLOTMENT DATE4 MAY 2022
INITIATION OF REFUNDS5 MAY 2022
CREDIT OF SHARES TO DEMAT ACCOUNT6 MAY 2022
IPO LISTING DATE9 MAY 2022
IMPORTANT DATES OF CAMPUS ACTIVEWEAR IPO

CAMPUS ACTIVEWEAR IPO LOT SIZE

ApplicationLotsSharesAmount(cut-off)
Minimum151Rs.14,892
Maximum13663Rs.193,596
CAMPUS ACTIVEWEAR IPO LOT SIZE

कौन कितना शेयर बेचेगा

प्रमोटर्स ऑफर फ़ॉर सेल
हरि कृष्ण अग्रवाल 80 लाख शेयर
निखिल अग्रवाल 45 लाख शेयर
टीपीजी ग्रोथ 2.91 करोड़ शेयर
क्यूआरजी एंटरप्राइजेज60.5 लाख शेयर
राजीव गोयल 1 लाख शेयर
राजेश कुमार गुप्ता 2 लाख शेयर
कौन कितना शेयर बेचेगा

और पढ़िए >>>

जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी स्टॉक्स या आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए एक डीमेट अकाउंट की जरुरत होती है ऐसे में अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप UPSTOX में अपना फ्री में अकाउंट खोल सकते है जिसमें कोई ब्रोक्रेज चार्ज नहीं देना होता है . इसे मैं खुद यूज करता हूँ आज तक कोई भी समस्या नहीं आई, इनका सपोर्ट सिस्टम भी जबरदस्त है. अभी अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Leave a Comment