Business News Hindi: अडानी और अंबानी से अधिक है टाटा पर कर्ज

Business News in Hindi Today

Business News in Hindi: अमीरों की लिस्ट में दुनियां के चौथे नंबर और एशिया के नंबर एक पर आने वाले गौतम अडानी की संपत्ति 11 लाख करोड़ रूपए से अधिक है, अगर देश के दुसरे सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बात करें तो उनकी संपत्ति 7 लाख 50 हजार करोड़ रूपए के आसपास है. बिज़नेस के मामले में दोनों की अच्छी पकड़ है लेकिन अडानी और अंबानी ग्रुप के अलावा बिज़नेस की दुनियां में टाटा ग्रुप भी किसी से कम नहीं है, अगर आज टाटा ग्रुप अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा दान न करें तो वह भी दुनियां के अमीरों की लिस्ट में आते.

Business News Hindi

अगर टाटा की टोटल संपत्ति को देखा जाए तो क़रीब 10 लाख करोड़ रूपए है. टाटा ग्रुप की कई ऐसी कंपनियां है जिस पर एक रूपया भी कर्ज नहीं है. डेढ़ से दो साल पहले अडानी की संपत्ति 50 हजार करोड़ रूपए के आसपास थी, लेकिन पिछले दो सालों के भीतर अडानी की संपत्ति जिस तरह से बढ़ी है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले समय में अडानी दुनियां के अमीरों की लिस्ट में पहले पायदान पर होंगे.

लेकिन अडानी की ज्यादातर कंपनियां भारी बोझ के तले दबी हुई है, अडानी ग्रुप के ऊपर क़रीब 2 लाख 30 हजार करोड़ रूपए का कर्ज है. जो 30-35 सालों से बिज़नेस में हैं लेकिन अगर वहीँ पर अंबानी ग्रुप की बात करें तो उस पर क़रीब 2 लाख 55 हजार करोड़ रूपए कर्ज है. जिसका बिज़नेस 50 सालों अधिक समय से चल रहा है.

अंत में बात आती है टाटा ग्रुप की जिसके नेटवर्थ के बारें में हम बात कर चुके हैं, टाटा ग्रुप के ऊपर क़रीब 2 लाख 89 हजार करोड़ रूपए का भारी कर्ज है लेकिन अच्छी बात यह है की टाटा ग्रुप 100 साल से भी अधिक समय से बिज़नेस कर रहा है.इसलिए अगर समय के हिसाब से देखा जाए तो इतने कम समय में ज्यादा कर्ज अडानी ग्रुप पर है, उसके बाद अंबानी ग्रुप पर, तब अंत में टाटा ग्रुप के ऊपर कर्ज है.

टाटा की इन कंपनियों पर कर्ज

कंपनियांकर्ज
टाटा मोटर्स₹23,232.65 करोड़
टाटा पॉवर₹24,708.38 करोड़
टाटा स्टील₹32,275.47 करोड़
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमि.₹13,391.55 करोड़
टायो रोल्स लिमि.₹428.28 करोड़
टाटा कॉफ़ी लिमि.₹73.11 करोड़
टाटा कम्युनिकेशन₹538.20 करोड़

ये भी पढ़ें: लॉन्ग टर्म के लिए 5 शेयर्स बनायेंगे करोड़पति

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment