टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स। Electric Vehicle Stocks In India 2023। Best Electric Vehicle Stocks in India 2023। Electric Vehicles Stocks in Hindi। Top 15 EV Stock List। Electric Vehicles India। EV Stocks। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इतिहास क्या है? इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का फ्यूचर क्या है?
दोस्तों जैसा की हम सभी देख रहे है की दिनोंदिन टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा ग्रो कर रही है ऐसे में यदि आप एक इन्वेस्टर है तो हर उस टेक्नोलॉजी का हिस्सा बनना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है जिसका फ्यूचर बहुत ही सुनहरा होनें वाला हो.
पूरी दुनियां में मोटर्स फ्यूल से चलते है, जिसका इम्पोर्ट अन्य देशों से किया जाता है, लेकिन जब इम्पोर्ट वाले देशों में महंगाई या युद्ध या और कोई आन्तरिक समस्या आती है, तब सभी देशों में जो उस देश के ऊपर डिपेंड है उन पर फ्यूल की महंगाई और कमी बहुत बड़ा सिर दर्द बन जाती हैं.
ऐसे में सभी देश अपनें बैकअप और इस समस्या के समाधान के लिए अपनी टेक्नोलॉजी में बदलाव करते है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल हैं, जो कम खर्चो में लोगों को अच्छी सुविधा देती है.
अब जब किसी चीज की जरुरत होती है तो उसका अविष्कार करना ज़रूरी हो जाता है, तभी तो एक कहावत है की ‘आवश्यकता ही अविष्कार की जननी हैं’.
इसलिए जब भी कोई नई टेक्नोलॉजी या कोई नया concept market में आता है दुनियां के छोटे से बड़े इन्वेस्टर्स या बिज़नेसमैन उसमें अपनी दिलचस्वी दिखानें लगते है.
ऐसे में बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स में एक बात बहुत ही ज्यादा ख़ास होती है वो है मौके की पहचान करना और मौके का फ़ायदा उठाना.
चूंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भविष्य बहुत ही जबरदस्त होनें वाला है, इसलिए हम भी मौके को देखते हुए अपने डीमैट अकाउंट द्वारा अगर इसमें इन्वेस्ट करते है तो आनें वाले समय में हमें अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है. आपको बता दे की इन्वेस्ट या ट्रेड करने और अधिकतम रिटर्न्स पाने के लिए आपको हमेशा एक अच्छे ब्रोकर की तरफ से एक काम ब्रोकरेज वाला डीमैट अकाउंट (low brokerage demat account) खोलना चाहिए.
टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स जाननें से पहले आइये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स केइतिहास और फ्यूचर के बारें में जान और समझ लेते है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इतिहास क्या है? (What’s History of Electric Vehicles Hindi)
Table of Contents
दोस्तों यदि Electric Vehicles के इतिहास को अगर देखा जाए तो पहला Electric Vehicle 1835 में ही एक ब्रिटिश इन्वेन्टर ने Industry Conference में सबसे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल Display किया था, लेकिन अगर इंडिया की बात करें तो पहले Electric Vehicle का नाम ‘Lovebird’ था, जिसे Eddy Current Control Company ने Manufacture किया था.
उसके बाद 1996 में इंडिया का पहला Three Wheeler लांच हुआ था, जिसे Scooters India Pvt Ltd ने Manufacture किया था, उसके बाद 2000 में Bharat Heavy Electricals limited(BHEL) कंपनी ने पहली बस Developed की थी.
उसके बाद 2001 में Reva Electric Car Company(RECC) ने पहली Electric Car सफ़लता पूर्वक लांच की थी, जो Reva नाम से जानी गयी, जिसे बाद में Mahindra & Mahindra ने Acquire कर लिया.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का फ्यूचर क्या है? (What’s Future of Electric Vehicles Hindi)
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है आनें वाले कुछ सालों में Electric Vehicles Industry बहुत ही ज्यादा ग्रो होनें वाली है, एक रिपोर्ट के अनुसार आनें वाले 5 सालों में Electric Vehicles Industry में 94,000 करोड़ का Investment Expected है.
इस इंडस्ट्री में सबसे अच्छी बात तो यह है की इंडियन गवर्नमेंट भी बहुत ही ज्यादा Excited और supported है, Indian Transport Minister ‘नितिन गडकरी’ का कहना है की 2030 तक लगभग भारत में 30% Private Cars, 70% Commercial Vehicles, 40% Buses और 80% Two Wheelers and Three Wheelers इलेक्ट्रिक हो जायेगी.
अब जब किसी किसी इंडस्ट्री को गवर्नमेंट इतना support कर रही है तो यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की यह एक Top Class opportunity हो सकती है.
पिछले साल गुजरात सरकार ने e-vehicle policy लायी थी जिसमें सरकार का टारगेट है की अगले 4 सालों में गुजरात की सड़कों पर 2 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दिखे, ऐसे में सरकार ने अपने e-vehicle policy में two wheelers पर 20 हजार, three wheelers पर 50 हजार और four wheelers पर 1.5 लाख की सब्सिडी देनें की बात कही हैं.
हाल ही में सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई जिसमें पीएम ई-बस सेवा के तहत् 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मंजूरी मिली है, इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया की सरकार पीएम ई-बस सेवा योजना पर 56,613 करोड़ रूपए ख़र्च करेगी. जिसमें से 20,000 करोड़ रूपए केंद्र सरकार और शेष राज्य सरकारें ख़र्च करेंगी.
धीरे-धीरे लगभग सभी स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बहुत ही ज्यादा support कर रही है और इस इंडस्ट्री को आगे बढानें में आगे आ रही है जिसमें कंपनियां बहुत ही ज्यादा एक्टिव होकर काम कर रही हैं.
ऑटो सेक्टर की लगभग सभी कंपनियां EV में कदम रख चुकी है, जिसमें कई कारें, बस, स्कूटर, थ्री व्हीलर्स, और फोर व्हीलर्स गाडियां मार्केट में आ भी चुकी हैं, लेकिन अभी भी माना जा रहा है की यह शुरूआती फेस में है, जो आनें वाले 5 से 8 सालों के भीतर बहुत ही ज्यादा ग्रो हो जाएगी.
इसके साथ-साथ अगर बात करें इसके पार्ट्स जैसे- बैटरी, केमिकल्स, सॉफ्टवेयर, चार्जिंग, और भी कई पार्ट्स की तो इसकी भी आनें वाले समय में डिमांड बढनें वाली हैं.
जिसमें मौके को देखते हुए अगर आज हम इन्वेस्टमेंट्स करते है तो फ्यूचर में यह हमारे लिए ब्रम्हास्त्र साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: जानें टॉप 20 डिविडेंड स्टॉक्स के बारें में
ये भी पढ़ें: जानें टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स कौन से हैं?
टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स (Top 15 EV Stocks Hindi )
टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टॉक्स कौन कौन से हैं, इस सेगमेंट में आज हम लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ-साथ उससे जुड़े सभी तरह के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स के बारें में भी जानेंगे.
वैसे तो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बहुत सारी कंपनियां है जो इस सेगमेंट्स में काम कर रही हैं, पर आज हम 15 ऐसे EV स्टॉक्स के बारें में जानेंगे जो EV सेक्टर मार्केट लीडर हो सकते हैं.
Electric Vehicle Stocks in India 2023
तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है की Best EV Stocks in India 2023 में कौन-कौन से स्टॉक्स आते हैं.
1. Tata Motors Ltd
टाटा मोटर्स बाजार में सबसे पुरानी कंपनी है जो Four Wheelers और Passenger Cars से लेकर Truck, Buses और Trailers जैसी बड़ी Commercial Vehicles के सेगमेंट्स में काम करती हैं, यह कंपनी EV Segments में काम कर रही है.
टाटा मोटर्स भारत की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टॉक कंपनियों में से एक है, जिसमें सॉफ्टवेयर के लिए टाटा ELXSI, बॉडी स्ट्रक्चर के लिए टाटा स्टील और बैटरी के लिए टाटा केमिकल्स बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं.
भारत के EV बाजार में टाटा मोटर्स हिस्सेदारी 75% है और अगले 5 सालों के भीतर यह EV सेगमेंट में $2 अरब का निवेश करेगी, इसनें पहले ही Tata Nixon EV, Tata Tigor EV जैसी कारें मार्केट में ला चुकी है.
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में कदम रख चुकी है, जिसमें से कई EV cars मार्केट में आ भी चुकी है, ऐसे में टाटा मोटर्स कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹176,035.48 Cr का है, 1 जून 2023 के अनुसार टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस ₹530 है.
2. Mahindra & Mahindra Ltd
महिंद्रा एंड महिंद्रा भी टाटा मोटर्स की तरह कई सेगमेंट्स में काम करती है लेकिन महिंद्रा कई ट्रैक्टरों की एक लाइनअप के साथ कृषि परिवहन उद्योग में इसकी विरासत है, आप इस कंपनी की दर्जनों गाड़ियाँ देखें होंगे, पर अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी कदम रख चुकी है.
रिलाइंस इंडस्ट्रीज के साथ जॉइंट वेंचर करके महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक कारों के कलेक्शन को एक्सपैंड करना चाहती है जिसके लिए कंपनी 2027 तक 16 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लांच करनें की तैयारी में है, अगले तीन सालों के अंदर कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में 3000 करोड़ रूपए की इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग भी है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹165,140.63 Cr है जबकि 1 जून 2023 के अनुसार इसकी शेयर प्राइस ₹1,328 है.
3. Maruti Suzuki India Ltd
जब भी एक बजट कार की बात आती है तो मारुती सुजुकी को एक सकारात्मक नजरिये से देखा जाता है क्योंकि मारुती एक बजट फ्रेडली कार है, ऐसा पहली कार होनें होने की वजह से मार्केट में इसकी हिस्सेदारी भी अधिक है.
लेकिन अंतर केवल इतना सा है की और सभी कंपनिया EV सेक्टर्स में कम समय में जल्दी ग्रो हुई हैं जबकि मारुती सुजुकी ने अभी EV में एंट्री भी नहीं की है.
मारुती सुजुकी इलेक्ट्रिक कार और बैटरीज बनानें के लिए ₹10,440 करोड़ का निवेश करेगी, जिसमें से लगभग ₹3000 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर और ₹7,300 करोड़ इलेक्ट्रिक बैटरीज बनानें में इन्वेस्टमेंट्स करनें की इरादा रखती है.
चूंकि कंपनी हमेशा एक बजट कार के नाम से जानी जाती है इसलिए मारुती एक बजट EV लानें में समय लगाये लेकिन अगर यह मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार लायी तो लोगों के बजट में होने के कारण यह ज्यादा बिकेगी.
अगर कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो वह लगभग ₹282,595.90 Cr है, 1 जून 2023 के अनुसार इसकी शेयर प्राइस ₹9,355 है.
4. Hero MotoCorp Limited
अगर बात आये two wheelers की तो हीरो को कौन नहीं जानता, पिछले कई सालों से यह कंपनी लोगों के लिए एक विश्वसनीय बनी हुई है, काफ़ी समय के बाद हीरो ने भी भी EV में एंट्री लेने का निर्णय लिया है ऐसे में 2022 में ही यह कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लांच कर दिया है.
धीरे-धीरे हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सभी प्रकार की two wheelers की manufacturing करेगी, ऐसे में ज्यादा कस्टमर और विश्वसनीय होने के कारण इसकी two wheelers ज्यादा बिकेंगी.
अगर कंपनी के मार्केट कैप को देखें तो वह ₹56,026.61 Cr. है और आज जिस समय यह ब्लॉग लिखा जा रहा है यानि 1 जून 2023 को इसकी शेयर प्राइस ₹2,803.55 है.
5. Olectra Greentech Ltd
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्योर इलेक्ट्रिक बस manufacturer कंपनी है जो MEIL Group की एक subsidiary कंपनी है, इस कंपनी के बसों की हैदराबाद में मैन्युफैक्चरिंग की जाती है, कंपनी इलेक्ट्रिक बस में सफलता के बात अब इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक ट्रक्स e-mobility सेगमेंट में अपनें काम को बढ़ा रही है.
कंपनी के पास पहले से ही ₹3000 करोड़ रूपए की 2000 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर ले चुकी है, बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक बसों के मार्केट में 35-40% हिस्सेदारी के साथ यह कंपनी मार्केट लीडर है, जो अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी से कहीं ज्यादा है.
ऐसे में आनें वाले समय में यह इलेक्ट्रिक बस समेत कई और कमर्शियल व्हीकल्स में अपनी अच्छी पकड़ के साथ मार्केट लीडर हो सकती है, अगर इसका कर्रेंट मार्केट कैप देखें तो ₹6,277.53 Cr. और आज 1 जून 2023 को इसकी शेयर प्राइस ₹764.80 है.
6. Amara Raja Batteries & Exide Industries Ltd
Amara Raja और Exide दोनों ही बैटरी के कारोबार में मेजर्स प्लेयर्स है, दोनों ही अब तक ट्रेडिशनल व्हीकल्स में यूज होने वाली lead–based बैटरीज की manufacturing कर रही थी, लेकिन अब इन दोनों कंपनिया लिथियम-आयन बेस्ड बैटरीज का भी मैन्युफैक्चरिंग करने लगी है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में यूज होती हैं.
अब जब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही फ्यूचर है तो इसमें प्रॉपर यूज होनें वाली लिथियम बेस्ड बैटरी भी यूज होगी, ऐसे में Exide ने तो मैन्युफैक्चरिंग से पहले ही मार्केट में 232 करोड़ का इन्वेस्टमेंट्स भी कर चुकी है, जबकि amara raja आने वाली 5 से 8 सालों के भीतर एक गीगाफैक्ट्री बनानें के लिए $1 बिलियन का निवेश कर रही है.
फ्यूचर में बैटरीज बनाने वाली दोनों कंपनियां फ्यूचर में हाई रिटर्न दे सकती हैं, आइये अब इन दोनों का मार्केट कैप और शेयर प्राइस भी जान लेते हैं.
अगर बात करें amara raja batteries की तो इसका मार्केट कैप ₹10,645.89 Cr. और आज 1 जून 2023 को इसकी शेयर प्राइस ₹623.25 है, वहीँ पर अगर बात करें Exide Industries की तो इसका मार्केट कैप ₹18,049.75 Cr. और आज 1 जून को ही इसका शेयर प्राइस ₹212.35 है.
7.Greaves Cotton Ltd
Greaves Cotton Ltd भारत में two wheelers और three wheelers के इंजन की सबसे बड़ी मात्रा निर्माण और सप्लाई करती है, इसके साथ Cleantech Powertrain Solutions जैसे-CNG, Petrol, Diesel Engines, Generator sets, Farm equipment, E-Mobility और इससे संबंधित पुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
यह आने वाले 10 सालों के भीतर EV सेगमेंट में अपनी सहायक कंपनी Greaves Electric Mobility के माध्यम से ₹700 करोड़ का निवेश करने की प्लानिंग में हैं.
अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिना किसी मोटर या इंजन की तो चलेगी नहीं, ऐसे में जब यह कम्पनी भी EV सेगमेंट में कदम रख चुकी है तो आनें वाले समय में इस कंपनी में भी बहुत ही ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगा.
अगर इसके मार्केट कैप की बात किया जाए तो वो ₹3,004.43 Cr. है, और अगर आज 1 जून को इसके शेयर प्राइस को देखा जाए तो ₹129.60 है.
और पढ़ें>> 4 US मेटावर्स स्टॉक्स जो फ्यूचर में करोड़पति बना सकते हैं.
8. National Aluminium Limited (NALCO)
NALCO एल्युमीनियम मैन्युफैक्चरिंग के लिए बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है ऐसे में जब बात EV सेगमेंट की आती है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में एल्युमीनियम का बहुत बड़ा रोल होता है.
आने वाले समय में जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ेगी वैसे वैसे उसमें इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की डिमांड बढ़ेगी ऐसे में अगर लॉन्ग टर्म के लिए नेशनल एल्युमीनियम का स्टॉक एक best stock हो सकता है.
अगर इसका मार्केट कैप देखा जाए तो वह ₹15,308.33 Cr. और अगर इसके शेयर प्राइस को देखा जाए तो आज 1 जून को ₹83.35 है.
9. KPIT Technologies Ltd
स्मार्ट चार्जिंग ही EV सेगमेंट में फ्यूचर होने वाली है क्योंकि जब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बैटरीज होंगी तो उसको चार्जिंग की भी जरुरत होगी, ऐसे में KPIT TECHNOLOGY इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग सेगमेंट्स में काम करती है.
कंपनी की आने वाले 5-8 सालों के अन्दर हजारों चार्जिंग स्टेशन को ड़ेवेलोप करने की योजना है, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिना चार्जिंग के तो चलेगी नहीं इसलिए KPIT का फ्यूचर में डिमांड होने और बिज़नेस ग्रोथ की वजह से इसके स्टॉक्स लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा रिटर्न देंगे.
अगर इसके मार्केट कैप की बात करें तो ₹29,848.78 Cr है और 1 जून 2023 को इसका शेयर प्राइस ₹1088.38 है.
10. TATA Power Ltd
टाटा पॉवर एक ऐसी कंपनी है जो जो कई पावर्स के क्षेत्र में काम करती है, साथ में अब यह भारत में EVs चार्जिंग इकोसिस्टम पर काम कर रही है, जिसमें टाटा पॉवर के पोर्टफोलियों में पब्लिक चार्जिंग से लेकर वर्क प्लेस और होम चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तक सब कुछ शामिल हैं, कंपनी ने हाल ही में 1000 EVs चार्जिंग पॉइंट्स खोले है.
फ्यूचर में टाटा पॉवर हजारो EV चार्जिंग पॉइंट्स खोलनें की तैयारी में है, ऐसे हम इस बात से अंदाजा लगा सकते है की यह स्टॉक आनें वाले कुछ सालों के अन्दर अच्छा रिटर्न देगा.
टाटा पॉवर के मार्केट कैप को देखें तो ₹69,211.05 Cr है और इसका शेयर प्राइस आज 1 जून को ₹216.60 है.
11. Indian Oil Corporation Ltd
इंडियन आयल को भला कौन नहीं जानता, इस कंपनी का पेट्रोल पंप हर 10-20 किलोमीटर पर देखनें को मिल जाता है,ऐसे में इंडियन आयल कारपोरेशन भारत की सबसे बड़ी तेल मार्केटर कंपनी है.
कंपनी अब EV सेगमेंट में भी कदम रख चुकी है, कंपनी ने अभी तक 1000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन सेटअप किये हैं और अगले तीन सालों में लगभग 10,000 फ्यूल स्टेशन सेटअप करने वाली हैं.
कंपनी नें टाटा पॉवर, REIL, NTPC, Fortum, Hyundai, Tech Mahindra, BHEL और OLA के साथ EV चार्जिंग लगानें के लिए टाईअप किया है, यहीं नहीं कंपनी ने Sun Mobility के साथ भी ग्रीन एनर्जी और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिए collaboration किया है.
इंडियन आयल के लिए EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना बिल्कुल आसान होगा क्योंकि यह पेट्रोल पंप पर आसानी से लगाया जा सकता है, इस सेगमेंट में कंपनी अपना कदम बढ़ा रही, जिसको फ्यूचर में यह फ़ैल जाएगी, ऐसे में इसका स्टॉक भी आने वाले समय में अगर हम होल्ड करके रखते है तो स्टॉक के ग्रोथ के ज्यादा चांस हैं.
अब आइये इसके मार्केट कैप पर नज़र डाल लेते हैं जो ₹1,28,009.03 Cr. है और जब मैं यह ब्लॉग लिख रहा हूँ इसकी शेयर प्राइस ₹90.65 है.
12. TATA ELXSI Ltd
TATA ELXSI LTD एक IT सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है जो टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में को निर्माण करती है, कंपनी ने स्टॉक सॉफ्टवेयर भी ड़ेवेलोप किया है जिसका यूज EVs में होगा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सॉफ्टवेयर का बहुत बड़ा डिमांड होने वाला है ऐसे में टाटा इएलएक्सएसआइ का स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए एक बेहतर स्टॉक साबित होगा.
TATA ELXSI का मार्केट कैप ₹47,363.10 Cr है और 1 जून को इसकी शेयर प्राइस ₹7605.30 है.
13. TATA Chemicals Ltd
टाटा केमिकल्स भी बैटरी के सेगमेंट में काम करती है जो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में यूज करने वाली है साथ में यह अपनें कॉम्पेटिटर से अलग करती है.
ऐसे में एक कंपनी विश्वसनीय कंपनी और इसका फ्यूचर होने की वजह से इसमें इन्वेस्ट करना फ्यूचर के लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है.
अगर इसके मार्केट कैप को देखा जाए तो वो ₹24,749.57 Cr है और इसका शेयर प्राइस ₹971.50 है.
14. L&T Technology Services Ltd
यह कंपनी EV सेगमेंट में अच्छे से अच्छा सर्विस देती है, कंपनी मुख्य रूप से डिजाइन, डेवलपमेंट, बैटरी मैनेजमेंट टेस्टिंग, पॉवर कन्वर्टर और मोटर कंट्रोल्स पर काम करती है.
कंपनी ने EV component testing के लिए एक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स टेस्टिंग लैब का निर्माण किया है, अब जब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चलेगी तो उसमें इन सभी सर्विसेज का होना बेहद ज़रूरी है.
इसलिए इस स्टॉक को भी हम नज़र अंदाज नहीं कर सकते है, जो आने वाले समय में भारी भरकम रिटर्न दे सकता है. इसका मार्केट कैप ₹41,447.13Cr और आज 1 जून को इसका शेयर प्राइस ₹3924 है.
15. Hindustan Copper Ltd
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कॉपर बनाने का काम करती है, चूंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बहुत ही ज्यादा मात्रा में कॉपर का यूज होता है इसलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ज्यादा निर्माण में कॉपर की मांग तेजी से बढनें वाली है ऐसे में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कॉपर की आपूर्ति करनें में बहुत बड़ा रोल अदा करेगा.
इसलिए अगर लॉन्ग टर्म को देखते हुए अगर हिंदुस्तान कॉपर स्टॉक में इन्वेस्ट करते है तो फ्यूचर में इसकी ग्रोथ के साथ स्टॉक में काफ़ी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का मार्केट कैप ₹10,869.35 Cr. है जबकि 1 जून 2023 को इसका शेयर प्राइस ₹112.40 है.
Top 15 EV Stocks List
- Tata Motors Ltd
- Mahindra & Mahindra Ltd
- Maruti Suzuki India Ltd
- Hero MotoCorp Limited
- Olectra Greentech Ltd
- Amara Raja Batteries & Exide Industries Ltd
- Greaves Cotton Ltd
- National Aluminium Limited (NALCO)
- KPIT Technologies Ltd
- TATA Power Ltd
- Indian Oil Corporation Ltd
- TATA ELXSI Ltd
- TATA Chemicals Ltd
- L&T Technology Services Ltd
- Hindustan Copper Ltd
किसी भी स्टॉक्स या कंपनी की पूरी कुंडली यहाँ से जानें
ये भी पढ़ें: लॉन्ग टर्म के लिए 5 बेस्ट स्टॉक्स
DISCLAIMER: इस लेख में बताये गए स्टॉक्स केवल एजुकेशनल परपज के लिए हैं, कृपया किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनें से पहले खुद की रिसर्च या अपनें फाइनेंसियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: अपस्टॉक्स से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?
यह भी पढ़ें: मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं?
-
टॉप 5 EV ऑटो स्टॉक्स कौन-कौन से हैं?
टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, मारुती सुजुकी, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक
-
टॉप 3 EV बैटरी स्टॉक्स कौन-कौन से हैं?
अमराजा बैटरीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टाटा केमिकल्स
-
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कौन सी कंपनी है?
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक