[2024] Finity ऐप क्या है। Finity App Review in Hindi

Finity ऐप क्या है? What’s Finity App in HindiFinity App Review in Hindi 2024Finity App Features in HindiFinity App Details in HindiFinity App में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें- How to Open Demat Account in Finity Hindi

Finity ऐप क्या है। Finity App Review in Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहां पर हम जानेंगे Finity ऐप क्या है। Finity App Review in Hindi, इसलिए यदि आप जानना चाहते है की Finity App क्या है? तो इस लेख को पढ़ते रहें.

दोस्तों अमीर बनने के लिए अपने पैसों को काम पर लगाना उतना ही इम्पोर्टेन्ट है जितना की खानें लिए रोटी कमाना, यदि आप भी जिंदगी में अमीर इंसान बनना चाहते हैं तो आपको अपनें पैसों को वहां पर लगाना होगा जहाँ से आज नहीं तो कल आपका पैसा कई गुना हो सके. ऐसे में अपने पैसों को काम पर लगाना और पैसों से पैसा कमाना आज के समय में काफ़ी आसान हो गया है लेकिन यह जितना आसान हो चुका है उतना ही बिना नॉलेज और समझदारी के पैसों को गलत जगह निवेश कर करके पैसे गवाना भी आसान हो चुका है.

इसलिए आज के समय में बहुत से लोग शेयर मार्केट को पैसे बनाने की मशीन समझ रहें है जो की ऐसा है भी लेकिन उन्ही के लिए जो शेयर मार्केट को गहराई से समझते हैं, अगर आप शेयर मार्केट में स्टॉक्स और कंपनीज और उसके फाइनेंसियल के बारें में जानते है या फिर जान समझ कर निवेश खुद से करना चाहते है तो कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है फिर भी आप अपनें पैसों से पैसा कमाना चाहते हैं तो और भी कई तरीके है लेकिन अगर आप कुछ सालों का लक्ष्य बना कर निवेश करना चाहते है ताकि आपको कुछ साल बाद अच्छा रिटर्न मिले तो आप म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते है. जानें म्युचुअल फंड क्या है?

ऐसे म्युचुअल फंड में निवेश करनें के लिए एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बतानें वाला हूँ जो बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय है, इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये म्युचुअल फंड के साथ साथ और भी कई एसेट्स में निवेश कर सकते है.

जी हां दोस्तों उस प्लेटफ़ॉर्म का नाम फ़िनिटी है तो चलिए जानते हैं, की Finity क्या है। Finity App Review in Hindi 2022

Finity ऐप क्या है? What’s Finity App in Hindi

Finity ऐप क्या है- What’s Finity App in Hindi? Finity एक ऑनलाइन इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन है जो यूज़र्स को अपने ऐप के माध्यम Zero Commission Fee के साथ Stocks, IPOs, ETFs, Futures, Options और Direct Mutual Funds में निवेश करनें की अनुमति देता है.

यूज़र्स फ़िनिटी ऐप के माध्यम से कभी भी कहीं भी मार्केट को एक्सेस कर सकते हैं, और फ़िनिटी ऐप का यूज करके म्युचुअल फंड या स्टॉक्स में निवेश कर सकते है.

Finity App Review in Hindi 2024

चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं की Finity App Review in Hindi क्या है, लेकिन जैसा की हम सभी जानते हैं की किसी भी प्रोडक्ट्स या एप्लीकेशन के रिव्यु में सबसे पहला जो स्टेप होता है वो है उस एप्लीकेशन के फ़ीचर्स के बारें में जानना, तो चलिए जानतें हैं की फ़िनिटी ऐप के फ़ीचर्स क्या है.

Finity App Features in Hindi

Finity App के फ़ीचर्स निम्नलिखित हैं.

  • Finity में डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं लगता.
  • AMC नहीं लगता है.
  • मल्टीपल वाचलिस्ट के साथ स्टॉक्स को ख़रीद और बेच सकते हैं.
  • कैंडलेस्टिक पैटर्न द्वारा स्टॉक एनालिसिस कर सकते हैं.
  • Direct Mutual fund निवेश करने पर कोई भी फ़ीस नहीं लगती.
  • डिजीलॉकर के जरिये 100% डिजिटल और सिक्योर KYC की सुविधा
  • इक्विटी जैसे डिलीवरी, इंट्राडे, फ्यूचर्स, ऑप्सन्स में मात्र ₹20 का चार्ज देना होता है.
  • 5 मिनट और फ्री में डीमैट अकाउंट खोलनें की सुविधा
  • इसके साथ ही पैसिव म्युचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा
  • इसके साथ ही Finity टैक्स कैलकुलेटर, रिस्क एनालाइजर की सुविधा देता है.
  • Finity के साथ म्युचुअल फंड्स में निवेश करना बिल्कुल आसान और यूज़र फ्रेंडली है.
  • Finity, AMFI, SEBI और सभी म्युचुअल फंड्स कंपनियों के साथ रजिस्टर्ड है.
  • Finity, डिजीलॉकर द्वारा संचालित 100% KYC की सुविधा देता है.
  • इस एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार का कोई भी हिडेन चार्ज या फिर प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस नहीं लगता.
  • इस ऐप के माध्यम से यूज़र्स अपने सभी स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स को बिना किसी कमीसन फ़ीस के एक्सेस कर सकते है.
  • इसमें ऑनलाइन SIP के माध्यम से निवेशक केवल ₹100 से भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते है, और कभी भी उस SIP को रोक सकते हैं या फिर बंद भी कर सकते है.
  • Finity अपने निवेशकों के SIP को ऑटोमैटिक ट्रैक और मैनेज करता है.
  • ITR फ़ाइल करने पर और ELSS में SIP के साथ यूज़र्स टैक्स बचा सकते है.
  • यह एप्लीकेशन अलग-अलग पेमेंट्स मोड और सभी मेजर UPI को सपोर्ट करता है.
  • SSL के साथ 100% बैंक ग्रेड सिक्योरिटी उपलब्ध करवाता है.
  • इसके डैशबोर्ड पर यूज़र्स सभी इन्वेस्टमेंट्स और रिटर्न को आसानी से देख और मैनेज कर सकते है.
  • इसके माध्यम से यूज़र्स अपने कैपिटल गेन, टैक्स, पोर्टफोलियों स्टेटमेंट, ट्रांजेक्सन हिस्ट्री को एक्सेस कर सकते है.
  • फ़िनिटी में यूज़र्स के गोल और रिस्क के अनुसार एक्सपर्ट फंड्स को रिकोमेंड भी करते है.

Finity App Details in Hindi

ऐप का नामफ़िनिटी डायरेक्ट म्युचुअल फंड्स
कैटेगरीस्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, आईपीओ
प्लेस्टोर रेटिंग3+
अकाउंट ओपनिंग चार्ज, AMC₹0
डाउनलोड10 लाख +
वेबसाइट www.finity.in

फ़िनिटी ऐप में KYC के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Finity App में अकाउंट खोलनें और KYC कंप्लीट करने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ इस तरह है.

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • सिंग्नेचर

जानिये मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं?

Finity App में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें- How to Open Demat Account in Finity Hindi

Finity में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें आइये इसको step-by-step समझते है.

  • सबसे पहले Finity ऐप को डाउनलोड करना है उसके बाद ऐप ओपन करना है, ओपन होने के बाद ऐप कुछ इस तरह दिखाई देगा.
  • अब Continue with Mobile Number क्लिक करें, उसके बाद इस तरह का फेस दिखेगा.
  • अब मोबाइल नंबर को डालकर Continue पर क्लिक करें.
  • अब अगले स्टेप में कुछ इस तरह का फेस दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी एक ईमेल आईडी फिलअप करनी है, उसके बाद Continue पर क्लिक करें.
  • अब नेक्स्ट स्टेप में ऐसा दिखेगा जहाँ पर PAN CARD Number डालना होगा, पैन नंबर डालनें के बाद Continue क्लिक करें.
  • उसके बाद आप होम पेज आ जायेंगे उसके बाद आपको KYC कंप्लीट करना होगा जिसके लिए ऊपर Complete Your KYC पर क्लिक करके अपना KYC कम्पलीट करना है.
  • अगले स्टेप में पूरी डिटेल्स के बाद Continue पर क्लिक करें.
  • अगले स्टेप में इस तरह फेस दिखाई देगा जिसमें Attach Document पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड के सामने वाली फ़ोटो को अपलोड करना है.
  • अगले स्टेप में आपको Open Camera पर क्लिक करके अपनी सेल्फी लेकर अपलोड करना है.
  • इन सबके साथ अगले स्टेप में इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जिसमें आपको Proceed पर क्लिक करना है.
  • अगले स्टेप में डिजीलॉकर की तरफ से आपके फ़ोन नंबर पर एक सिक्योरिटी कोड जायेगा, जिसे फिलअप करके submit करना है.
  • अगले स्टेप में आपको sign up पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कुछ इस तरह का नया इंटरफ़ेस दिखेगा.
  • अब इसमें आपको ब्लू टिक पर क्लिक करके नीचे आधार नंबर डालना है, उसके बाद SEND OTP पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना है, वेरीफाई होने के बाद इस तरह का होम पेज दिखाई देगा.
  • उसके बाद नीचे आपको 4 विकल्प दिखेगा जिसमें दुसरे विकल्प पर क्लिक करके आप अपने पोर्टफोलियों मैनेज कर सकते है.
  • और तीसरे नंबर के विकल्प पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं.

इस तरह से आपका फ़िनिटी ऐप में नया डीमैट अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा, अब आप इस ऐप के माध्यम से स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स और आईपीओ में आसानी से निवेश कर सकते है.

और पढ़ें-

तो दोस्तों आपको आज के इस Finity ऐप क्या है। Finity App Review in Hindi, लेख से क्या जानकारी मिली हमें कमेंट करके जरूर बताइए ऐसे ही और जानकारियों के लिए हमें ट्विटर पर फॉलो और टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Leave a Comment