Adani News: गौतम अदानी ने इस कंपनी की खरीदी 100% हिस्सेदारी, सोमवार को अदानी के शेयरों पर हो सकता है असर

adani news

Adani News in Hindi: गौतम अदानी(Gautam Adani) की कंपनी अदानी एनर्जी सोल्युशंस(Adani Energy Solutions) जो की पहले अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड(Adani Transmission Limited) के नाम से जानी जाती थी, उसने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड यानि RRVPNL से सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड(STSL) की 100% हिस्सेदारी को खरीद लिया है. जानकारी के लिए बता दें की सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड(STSL) को फ़रवरी 2021 में शुरू किया गया था.

10 रुपए प्रति शेयर फेस वैल्यू से खरीदी हिस्सेदारी

अदानी एनर्जी सोल्युशंस(Adani Energy Solutions) की शेयर बाजार में दी गई जानकारी के मुताबिक यह खरीद शेयर पर्चेज एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार की गई. जिसके तहत अदानी एनर्जी सोल्युशंस ने एक्विटी शेयरों को 10 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यू के पर खरीदा है. बता दें की 6 अक्टूबर 2023 को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस खरीद को मंजूरी दी गई. STSL की ऑथराइज्ड और पेड अप शेयर कैपिटल 5-5 लाख रुपए है.

अभी नहीं शुरू हुए हैं STSL के ऑपरेशन्स

अभी STSL के ऑपरेशन्स शुरू नहीं हुए हैं, जिसमें STSL का मकसद सांगोद में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट- RAJ/PPP-1-2X 400/200kV, 500MVA, GSS लगाना और 200/132kV, 160MVA ट्रांसफार्मर लगाने के साथ संबंधित ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करना होगा. अदानी एनर्जी सोल्युशंस(Adani Energy Solutions) के अधिग्रहण से ऑर्गैनिक और इनऑर्गैनिक अवसरों के माध्यम से शेयर धारकों के लिए बेहतर वैल्यू बनाने लिए AESL की रणनीति को आगे बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें: Loan Attention: लोन लेने वालों के लिए बुरी ख़बर! RBI ने सख्त किए नियम, लोन लेने में बढ़ सकती है मुश्किले

अदानी एनर्जी सोल्युशंस का शेयर प्राइस

बीते हफ़्ते शुक्रवार 6 अक्टूबर को शेयर बाजार मे अदानी एनर्जी सोल्युशंस(Adani Energy Solutions) का शेयर 0.17% की मामूली गिरावट के साथ 806.30 रुपए पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: JioMart Brand Ambassador: महेंद्र सिंह धोनी बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर, 8 अक्टूबर को शुरू होगी ऐड कैंपेन

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment