Gold Price Today Update: सोना हुआ सस्ता, देखिए आपके शहर में कितनी है कीमत

Gold Price Today Update

Gold Price Today Update: सोने का उपयोग शादियों से लेकर इन्वेस्टमेंट के तौर पर सभी जगह होता है, गोल्ड यानि सोने में निवेश एक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न माना जाता है, पिछले कुछ महीनों से सोने के भाव में काफ़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जिसमें निवेशक तो माला माल हो गए लेकिन आम लोगों के तो पसीने छूटने लगे थे, पिचले एक साल में गोल्ड ने आम लोगों के पसीनें छुड़ा दिए हैं, इसलिए यदि आप सोना ख़रीदना चाहते हैं तो आपको इस समय ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

गोल्ड अर्थात् सोना इस समय महंगा हुआ है ऐसे में शादियों के सीज़न में सोने की डिमांड बढ़ने से सोना महंगा होना शुरू हो चुका है, शुक्रवार 19 मई को शुद्ध सोने (24 कैरेट) की कीमत 330 रूपए कम हो गयी है, जिससे इसकी कीमत कम होकर 60,870 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया, एक्सपर्ट्स का कहना है की इस साल सोना महंगा होगा और सोने की कीमत 65,000 रूपए तक जा सकता है. ऐसे में समय पर सोना ख़रीदना अच्छा होता है, नहीं तो शादियों या त्योहार के सीज़न में इसकी डिमांड के साथ प्राइस भी बढ़ जाती है. आइये अलग-अलग शहरों में सोने के क्या दाम हैं जानते हैं.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेगी पैसों को डबल

भारत के बड़े शहरों में सोने के दाम(Gold Price in Cities Today)

शहरशुद्ध सोने के दाम/10 ग्राम
चेन्नई₹62,180
मुंबई₹62,110
नई दिल्ली₹62,150
कोलकाता₹62,190
बेंगलुरु₹62,160
हैदराबाद₹62,145
केरल ₹62,185
पुणे₹62,110
बड़ोदा₹62,155
अहमदाबाद₹62,155
जयपुर₹62,145
लखनऊ₹62,135
कोयंबटूर₹62,280
मदुरै₹62,275
विजयवाड़ा₹62,145
पटना₹62,135
नागपुर₹62,130
चंडीगढ़₹62,110
सूरत₹62,155
भुवनेश्वर₹62,190
मैंगलोर₹62,160
विशाखापत्तनम₹62,150
नासिक₹62,110
मैसूर₹62,160

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment