HDFC Bank News: साल की दूसरी तिमाही में HDFC Bank का नेट प्रॉफ़िट 50% बढ़ा, जाने डिटेल्स

HDFC Bank News

HDFC Bank News Hindi: दुनियां की चौथी और देश की पहली सबसे बड़ी बैंक HDFC बैंक ने सोमवार (16 अक्टूबर) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर के नतीजों का अनाउन्समेंट कर दिया है, जुलाई-सितंबर तिमाही में HDFC बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफ़ा सालाना (YoY) आधार पर 50.6 प्रतिशत बढ़कर 15,976.11 करोड़ रुपए रहा. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 10,605.78 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ है, यानि की बैंक का नेट प्रॉफिट 33.7% बढ़ा है.

बैंक का ग्रॉस और नेट NPA के साथ इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ा

HDFC बैंक के ग्रॉस और नेट NPA के साथ इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोत्तरी हुई है, दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी NPA 1.17% से बढ़कर 1.34% हो गया है, साथ में बैंक का नेट NPA 0.30% से बढ़कर 0.35% हुआ है, जानकारी के लिए बता दें की NPA उसे कहते हैं जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी बैंक से लोन लेकर समय पर वापस नहीं करती है. अगर बैंक की इंटरेस्ट इनकम की बात करें तो इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना (YoY) आधार पर 30.27% बढ़कर 27,385.23 करोड़ रुपए हो गया है.

दूसरी तिमाही में 3.65% रहा टोटल एसेट्स पर इंटरेस्ट मार्जिन

साल की दूसरी तिमाही में बैंक का कोर इंटरेस्ट मार्जिन टोटल एसेट्स पर 3.65% रहा. बैंक का फ़ाइनेंशियल ईयर 2023 में प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) सालाना (YoY) आधार पर 30.5% बढ़कर 22,694 करोड़ रहा, जो की पिछले साल समान तिमाही में 17,392 करोड़ रुपए था. इस तिमाही के लिए बैंक का प्रोविजंस और कंटीजेंसीज 2,904 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 3,240 करोड़ रुपए था.

HDFC Bank शेयर प्राइस

शेयर बाजार में HDFC Bank का शेयर सोमवार को 0.24% गिरकर 1532 रुपए पर बंद हुआ, HDFC Bank के शेयर ने 52-वीक में 1757.50 का हाई और 1427 रुपए के लो प्राइस को छुआ है. HDFC Bank का मार्केट कैप 11.59 लाख करोड़ रुपए है. बैंक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 55% का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें: भारत की 10 बड़ी बैंकें। Top 10 Banks in India

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment