Income Tax Guidelines: अक्सर हम सभी आये दिन किसी नेता, ब्यापारी या सेलेब्रिटी के यहाँ इनकम टैक्स रेड या ईडी रेड के बारे में सुनते ही रहते है, जो अपने घर में करोड़ो रूपए या करोड़ो का सोना रखने की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़र में आ जाते है. जिससे उनके यहाँ Income Tax की रेड पड़ती है और दोषी पाए जाने पर भारी जुर्मानें के साथ जेल की सजा भी हो जाती है, ऐसे में हम सभी को इस बात की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है की इनकम टैक्स रेड से डरे बिना हम घर में कितना सोना और पैसा रख सकते है.
घर में इतना रख सकते हैं पैसा
Income Tax Guidelines के अनुसार एक आम व्यक्ति अपने घर में जितना चाहे उतना पैसा यानि कैश रख सकता हैं लेकिन उसकी सारी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को होनी चाहिए और साथ में वह पैसा किस माध्यम से आया है उसका पुख्ता सबूत भी होना चाहिए, यानी आपके पास कैश क्यों रखा है, कहाँ से आया है और उसका सोर्स क्या है उसकी जानकारी सबूत के साथ आपके पास होना ज़रूरी है.
जैसे की मान लीजिये आपके घर में 5 करोड़ रूपए कैश रखें हुए हैं और जाँच एजेंसियां आपके घर में छापे मारी करती है तो ऐसे में आपको अपनी इनकम और उससे जुड़े सबूत उन्हें दिखाने होंगे, यदि जाँच से आपके घर से जब्त पैसे का आप हिसाब नहीं दे पाते है तो आपको 137 परसेंट तक जुर्माना भरना पड़ सकता है यानि जो पैसा आपके घर से मिला है उससे 137 गुना ज्यादा. और साथ में 10 साल तक जेल भी हो सकती है.
इसके अलावा 26 मई 2022 से देश में लागू होने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के नए नियम के अनुसार, एक साल के अन्दर कोई व्यक्ति 20 लाख रूपए से जैसा पैसों का लेनदेन भी नहीं कर सकता है.अक्सर प्रोपर्टी ख़रीदते वक़्त लोग कैश का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में यदि उनके पास 20 लाख रूपए से ज्यादा कैश का लेनदेन होता है तो यह गैर कानूनी है.
घर में इतना रख सकते हैं सोना
यदि आप अपने घर में सोना और सोने के जेवरात रखें है तो आपको यह जानना चाहिए की घर में कितना सोना रख सकते हैं, क्योंकि बहुत ज्यादा सोने या उससे बने कोई कीमती सामान रखना गैर कानूनी हो जाता है. लेकिन पैसे की तरह सोने का भी मामला है आप चाहे जितना भी सोना रख सकते है लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है की घर में रखे सोने का प्रूफ़ होना चाहिए.
अगर आपने सोना ख़रीदा है तो उसकी रसीद होनी चाहिए. यदि पुराना सोना है तो उसकी जानकारी होनी चाहिए यानि कागज़ी तौर पर पुक्ता सबूत होना चाहिए की आपके पास इतना सोना है. लेकिन बात आती है की घर में पुराने सोने के तौर पर अचल संपत्ति है जो पूर्बजों की है तो ऐसे में उसके बटवारें का भी सबूत या नामी कागज़ात होना ज़रूरी है.
यदि आपके पास किसी के द्वारा सोने या उससे बड़े गिफ्ट प्राप्त है तो भी उसके सबूत के तौर पर गिफ्ट की रसीद होना ज़रूरी है. इन सबके साथ यदि आप अपने घर में और भी कीमती चीज़ें रखें हैं तो उसका भी सबूत होना चाहिए.
घर में ज्यादा सोना मिलने पर कौन से कागज़ात दिखानें चाहिए
जाँच एजेंसियों द्वारा आपके घर से ज्यादा मात्रा में जब्त किया गया है तो Income Tax Act 1961 के सेक्शन 132 के तहत् इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास अधिकार है की वो उसके सोर्स के बारे में जानकारी मांग सकते है. इसके साथ मुख्यतः तीन में से किसी की भी भी तरह के कागज़ात दिखाने पड़ते है. पहला तो आपने सोना ख़रीदा है तो कहां से ख़रीदा है, कितने का ख़रीदा है उसकी रसीद दिखानी पड़ती है. दूसरा यदि परिवार से सोना मिला है तो फैमली सेटलमेंट से जुड़े कागज़ात दिखाने होंगे इसके अलावा तीसरा यदि आपको गिफ्ट में सोना मिला है तो उसकी भी रसीद दिखानी होती है.
यह भी पढ़ें: जानियें कैसे हुई थी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत
महिलाएं अपने पास इतना रख सकती हैं सोना
आमतौर पर महिलायें ही है जो सोने के ज़ेवरात के रूप में ज्यादा सोना रखती हैं ऐसे में महिलाएं कितना सोना रखती हैं आइये जानतें है.
विवाहित महिलाएं | 500 ग्राम |
अविवाहित महिलाएं | 250 ग्राम |
पुरुष अपने पास इतना रख सकते हैं सोना
महिलाओं की तुलना में पुरुष अपने पास कम सोना रखतें है और उससे बने कोई जेवरात भी बहुत ही कम ही रखते है.
विवाहित पुरुष | 100 ग्राम |
अविवाहित पुरुष | 100 ग्राम |
इस आर्टिकल के अलावा आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जायें और इसकी गाइडलाइन पढ़ें. क्योंकि इस आर्टिकल में कुछ ही गाइडलाइन की जानकारी है.