Multibagger Stocks: 10 हजार रुपए को इस IT कंपनी के शेयर ने बना दिए ₹1.20 लाख, निवेशकों में खुशी की लहर

Multibagger Stocks

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में IT कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है, IT क्षेत्र की इस कंपनी के शेयर ने बाजार में कमाल का प्रदर्शन किया है, पिछले कुछ सालों में इस स्टॉक में इतनी तेजी आई है की यह स्टॉक मल्टीबैगर बन चुका है, ऐसे में यदि आप शेयर बाजार में किसी स्टॉक की तलाश में है तो KPIT Technologies के शेयर पर नजर रख सकते हैं, कंपनी के शेयर ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

क्या है KPIT Technologies ?

KPIT Technologies भारत की एक मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन कंपनी है जो embedded सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज़ को दुनियाँ भर की ऑटोमोटिव कंपनियों को उपलब्ध कराती है, कंपनी की शुरुआत 1990 में रवि पंडित और किशोर पाटील ने की थी, फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी को 380 करोड़ रुपए का इनकम हुआ था. कंपनी की सर्विसेज़ में यूरोप, USA, जापान और चाइना शामिल है.

10 हजार रुपए को बना दिया ₹1.20 लाख

KPIT Technologies के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बम्पर रिटर्न दिया है, कंपनी के शेयर ने पिछले 5 सालों में 1027% का रिटर्न और एक साल में 82% का रिटर्न दिया है. ऐसे में 5 साल पहले इसकी शेयर प्राइस 110 रुपए के आसपास थी, और आज KPIT Technologies की शेयर प्राइस 1225 रुपए हो गई है, उस समय जिसनें भी इस स्टॉक में 10 हजार रुपए निवेश किया था, आज उसकी वैल्यू 1 लाख 20 हजार से भी अधिक हो चुकी है. इसके साथ जिस किसी ने भी एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 10 हजार रुपए निवेश किया होगा आज उसकी वैल्यू 20 हजार रुपए के करीब हो गई है.

KPIT Technologies शेयर प्राइस

आज बाजार में KPIT Technologies का शेयर 2% की तेजी के साथ 1225 रुपए पर बंद हुआ, कंपनी का शेयर पिछले एक महीने मे 7 प्रतिशत और 6 महीने मे 42% का रिटर्न दिया है, इसके साथ शेयर ने 1238 रुपए का 52-वीक हाई और 615.30 का 52-वीक लो बनाया है.

ये भी पढ़ें: 20 हजार रुपए लगाकर इस शेयर से इन्वेस्टर्स 14 लाख रुपए कमाकर हुए मालामाल

डिस्क्लैमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंशियल संगम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं डेटा, कृपया किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनें से पहले खुद की रिसर्च या अपनें फाइनेंसियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें.

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment