JioMart Brand Ambassador: महेंद्र सिंह धोनी बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर, 8 अक्टूबर को शुरू होगी ऐड कैंपेन

JioMart Brand Ambassador:

JioMart Brand Ambassador: मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल लिमिटेड(Reliance Retail Limited) की फ्लैगशिप ई-कॉमर्स वेंचर कंपनी जियोमार्ट (JioMart) ने फेस्टिव सीजन(Festive Season) से पहले क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है, जियोमार्ट, धोनी के साथ एक नया ऐड कैंपेन शुरू कर रहा है जो की 8 अक्टूबर को लाइव होगा. धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद जियोमार्ट के सीईओ संदीप वरगांती ने कहा की एमएस धोनी अपने ब्रांड के लिए बिल्कुल पैरफेक्ट हैं, उनकी पर्सनैलिटी जियोमार्ट की तरह विश्वसनीय, वास्तविक और इंसयोर है.

धोनी के कहा जियोमार्ट से जुड़ने पर उत्साहित हूं

जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद धोनी ने कहा की मैं जियोमार्ट से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं, साथ में मैं उन वैल्यूज को पहचानता हूं और उनका पालन करता हूं, जिनके लिए जियोमार्ट खड़ा है. एक घरेलू ई-कॉमर्स ब्रांड होने की वजह से वह भारत में डिजिटल रिटेल रिवॉल्यूशन का सपोर्ट करने के उद्देश्य से प्रेरित हैं. आगे धोनी ने कहा, ‘भारत अपने वाइब्रेंट कल्चर के साथ लोगों और त्योहारों के लिए जाना जाता है, ऐसे में जियोमार्ट का JioUtsav कैंपेन भारत और उसके लोगों के लिए उत्सव का एक प्रतीक है, मैं जियोमार्ट के साथ जुड़ने और लाखों भारतीयों की शॉपिंग जर्नी का हिस्सा बनने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं.’

2020 में हुई थी कंपनी की शुरुआत

जियोमार्ट, जो की रिलायंस रिटेल(Reliance Retail) की ई-टेल फर्म है, जिसकी शुरुआत 2020 में हुई थी, कंपनी ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2023 के चौथी तिमाही के रिजल्ट्स में कहा था कि रिलायंस रिटेल के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट ने तिमाही-दर-तिमाही आधार पर अपने सेलर बेस को 56% तक बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें: लोन लेने वालों के लिए बुरी ख़बर! RBI ने सख्त किए नियम, लोन लेने में बढ़ सकती है मुश्किले

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment