ICICI Bank Q1 Results: जून तिमाही में ICICI बैंक के शुद्ध मुनाफ़े में बढ़ोत्तरी, शेयरों में भी दिखेगी तेज़ी

ICICI Bank Q1 Results

ICICI Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंकों में से एक ICICI ने इस साल की पहली तिमाही यानि जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है जिसमें ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ा है, दरअसल फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में ICICI बैंक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजों में 40% की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे कंपनी का मुनाफ़ा 9,648 करोड़ रूपए तक पहुँच गया है, कंपनी के इस नतीजे के बाद शेयरों में भी तेज़ी देखने को मिल सकती है. जबकि बाजार ने ICICI बैंक के जून तिमाही के नतीजे में 8,982 करोड़ रूपए के नेट प्रॉफिट की उम्मीद की थी.

ICICI बैंक के इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोत्तरी

देश की बड़ी निजी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक का इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ा है, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का इंटरेस्ट इनकम 38 फ़ीसदी बढ़कर 13,210 करोड़ रूपए से 18,227 करोड़ रूपए हो चुका है. इसके साथ बैंक का इंटरेस्ट मार्जिन भी 4.01 फ़ीसदी के बढ़कर 4.78 फ़ीसदी हो चुका है, साथ में जून में बैंक की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है. हालाँकि बैंक के ग्रॉस एनपीए 3.4% से गिरकर 2.76% पर आ चुकी है, साथ में नेट एनपीए भी 0.70% से 0.48% पर आ गया है.

ICICI के शेयरों में तेज़ी

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में शुक्रवार को तेज़ी दिखी, ऐसे में शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है की इस नतीजे से अगले हफ़्ते ICICI के शेयरों में तेज़ी देखने को मिल सकती है, हालाँकि फाइनेंसियल संगम इसकी पुष्टि नहीं करता, लेकिन ऐसी ख़बरों से अक्सर शेयरों में तेज़ी होती है. शुक्रवार को ICICI बैंक का शेयर 0.48 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ ₹1000.45 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 10 सबसे बड़ी बैंकें, देखें लिस्ट

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें
ट्विटर अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment