Infosys and HCL: इंफोसिस और HCL के नेट प्रॉफ़िट मे हुई बढ़ोत्तरी, दोनों कंपनियों ने डिविडेंड का किया ऐलान

Infosys and HCL

Infosys and HCL: देश की दूसरी सबसे बढ़ी IT कंपनी इंफोसिस(Infosys) और HCL टेक ने गुरुवार 12 अक्टूबर को इस साल फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे का अनाउंसमेंट कर दिया है, इसके साथ में दोनों कंपनियों ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस को ₹6,212 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जो की सालाना आधार पर 3% की ग्रोथ है, पिछले साल इसी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफ़िट ₹6,026 करोड़ था, जबकि इस साल की पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹5,945 करोड़ था.

वहीं, HCL का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है, इस साल Q2FY24 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफ़िट ₹3,832 करोड़ रहा, जो की पिछले साल इसी तिमाही यानि Q2FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफ़िट ₹3,487 करोड़ था. इस साल की पहली तिमाही (Q1FY24) यानी पिछली तिमाही में HCL का नेट प्रॉफिट ₹3,534 करोड़ था.

दोनों कंपनियों के रेवेन्यू में हुई बढ़ोत्तरी

साल की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल-दर-साल के आधार पर 7% बढ़कर 38,994 करोड़ हो गया है , वहीं, HCL का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8.04% बढ़कर 26,672 करोड़ हुआ है, जो की पिछली तिमाही में 24,686 करोड़ रुपए था.

दोनों कंपनियों का EBITDA भी बढ़ा

सितंबर तिमाही में इंफोसिस और HCL यानि दोनों कंपनियो के EBITDA में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इंफोसिस का तिमाही आधार पर EBITDA 4.9% बढ़कर 8,274 करोड़ रुपए हो गया है, इससे पहले जून यानी पिछली तिमाही में यह 7,891 करोड़ रुपए था. वहीं, HCL का तिमाही आधार पर EBITDA 10.8% बढ़कर 4,919 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में 4,460 करोड़ था.

शेयर होल्डर्स को इंफोसिस और HCL देगी डिविडेंड

इस साल की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के साथ ही दोनों कंपनियों ने अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें इंफोसिस ने निवेशकों को 18 रुपए प्रति शेयर और HCL ने 12 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: Hindustan Zinc: हिंदुस्तान जिंक को बेचने की तैयारी में है सरकार! 3.5% स्टेक कर सकती है सेल, जानें डिटेल्स

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment