TCS News: साल की दूसरी तिमाही में TCS का नेट प्रॉफ़िट बढ़ा! कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, जाने डिटेल्स

tcs news

TCS News Hindi: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानि TCS ने बुधवार (11 अक्टूबर) को इस साल फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी किये हैं, जिसमें जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को नेट प्रॉफ़िट साल-दर-साल 8.7% बढ़कर ₹11,342 करोड़ हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में टीसीएस(TCS) को ₹10,431 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट हुआ था, ऑपरेशन्स से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8% बढ़कर ₹59,691 करोड़ रुपए रहा, जो की पिछले साल इसी तिमाही में ₹55,309 करोड़ था. इसके साथ पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 59,381 करोड़ था.

शेयरहोल्डर्स को 9 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी कंपनी

IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानि TCS ने अपने शेयर होल्डर्स को 9 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसका पेमेंट कंपनी 7 नवंबर को करेगी, बता दें की कंपनी ने इस डिविडेंड का ऐलान दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ किया है, इसके साथ कंपनी ने डिविडेंड की रिकार्ड डेट 9 अक्टूबर 2023 को रखा है, जिसका भुगतान अगले महीने होगा.

₹17 हजार करोड़ का बायबैक करेगी कंपनी

कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 17,000 करोड़ रुपए के बायबैक का भी ऐलान किया है, बता दें की कंपनी 4,150 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी, साथ में सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर EBITDA 5.3% बढ़कर ₹14,483 करोड़ रुपए रहा. जो की जून तिमाही में यह ₹13,755 करोड़ था.

एक साल में 14.68 का रिटर्न

TCS ने एक साल में अपने निवेशकों को 14.68% का रिटर्न दिया है, और पिछले 5 साल में कंपनी ने 85.25% का रिटर्न दिया है, यानि की 5 साल पहले कंपनी की शेयर प्राइस करीब 1,918 रुपए थी, जो की अब TCS शेयर प्राइस 3,552 रुपए हो गया है. कंपनी की मार्केट कैप करीब 13 लाख करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें: Hurun India Rich List: हुरून इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी, देखे अमीरों की लिस्ट में अदानी की जगह

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment