New FD Interest Rate: 9 बड़ी बैंकों ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन को दे रही सबसे अधिक ब्याज

FD INTEREST RATE

New FD Interest Rate: 9 बड़ी बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी है, इनमें से कुछ बैंकों ने तो इंटेररेट रेट में इजाफा किया है तो कुछ ने रिवीजन किया है. इसमें बैंकों ने आम नागरिक और सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है, ऐसे में यह उन लोगों बढ़िया मौका जो सीनियर सिटीजन है और अपने पैसों को फिक्स्ड डिपाजिट में डालना चाहते हैं तो आइये जानतें है की सीनियर सिटीजन्स को अलग-अलग बैंके कितना इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है, BOB ने 3 साल की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 0.15 फीसदी का इजाफा किया है, बैंक अब सीनियर सिटीजन को 2-3 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रही है, इसके साथ तिरंगा प्लस की 399 की योजना पर बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ये बैंके दे रही अधिक ब्याज़

एफडी पर अधिक ब्याज दर ऑफर करने वाली बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र 46-90 दिनों की FD पर मिलने वाली ब्याज दर में 1.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है, यानि यह बैंक अब अपने कम दिनों वाली एफडी पर 4.75 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रही है. इसके साथ केनरा बैंक ने अपने पुरानी ब्याज दरों 0.23 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की है , यानि की वरिष्ठ नागरिकों को अब 7.98 फीसदी की ब्याज दर देगी, कर्नाटक बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दर को रिवाइज किया है, यस बैंक और IDFC सीनियर सिटीजन को 8.24 फीसदी की ब्याज दरें ऑफर कर रही है.

New FD Interest Rate 2023

बैंक इंटेरेस्ट रेट (सीनियर सिटीजन)
बैंक ऑफ बड़ौदा7.75% (2-3 साल की FD पर)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र4.75%(46-90 दिन की FD पर)
केनरा बैंक7.98%
बैंक ऑफ इंडिया7.75%
कर्नाटक बैंक7.25%
IDFC बैंक 8.25%
यस बैंक 8.24%
इंडसइंड बैंक 8.25%
यूनिटी बैंक 850%(501 दिन की FD पर)

ये भी पढ़ें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें दे रही सबसे अधिक ब्याज़, निवेश करने से पहले जानें इंटरेस्ट रेट

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment