PhysicsWallah Success Story in Hindi 2023

Physicswallah: यूट्यूब से शुरुआत करके बना डाली 8500 करोड़ की कंपनी, जानें पूरी कहानी

physicsWallah net worth। physicsWallah Hindi physicsWallah unicorn। physicsWallah क्या है? अलख पांडे कौन हैं?

दोस्तों पिछले कई दिनों से एक ख़बर तहलका मचाये हुए है की एक बंदा कैसे यूट्यूब से शुरुआत करके बना डाली 8000 करोड़ की कंपनी, जी हां बात हो रही है PhysicsWallah नाम से मशहूर यूट्यूबर, टीचर अलख पांडे जी की जिसनें मात्र कुछ सालों में ही करोड़ो की कंपनी बनानें में सफ़ल रहें.

लेकिन सबसे पहले तो आपको ये जानना बेहद ज़रूरी है की किसी भी Success Business, StartUp या Person के कामयाबी के पीछे उसकी अथक मेहनत और मजबूत स्ट्रैटजी का हाँथ होता है, जो इंसान कड़ी मेहनत पूरी प्लानिंग के साथ करता है, उसको ही कामयाबी मिलती है.

पिछले 5 सालों में होनहार टीचरों ने अपनें ज्ञान की बदौलत यूट्यूब पर बच्चों को फ्री में पढ़ाना शुरू किये, और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लेकर आये, इन सभी टीचरों ने केवल कम पैसों में ही नहीं बल्कि जो बच्चें ग़रीब है उनको भी फ्री में पढ़ाया, जिसमें खान सर जैसे कई और टीचरों की मिसाल दी जाती है.

पर आज हम जिस शख्स की बात करनें वालें है वो सीधे ही बड़े-बड़े एजुकेशन कंपनियों को आज टक्कर दे रहें है, जो की यूट्यूब पर केवल एक छोटी सी माइक, ट्राइपोड और व्हाइटबोर्ड से शुरुआत किये और आज करोड़ो की कंपनी बना डालें.

PhysicsWallah
PhysicsWallah

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम PhysicsWallah की पूरी Success Story और इनके Business Strategy को जानेंगे, इसलिए अगर आप इनके एक यूट्यूब से करोड़ो तक का सफ़र जानना चाहते है तो इस लेख को पढ़ते रहिये.

PhysicsWallah क्या है?

PhysicsWallah क्या है? अगर सिंपलवे में बात करें तो यह एक यूट्यूब चैनल है जहां पर स्टूडेंट्स को अलग-अलग विषयों को पढ़ाया जाता है, लेकिन आज की डेट में PhysicsWallah एक Edtech कंपनी बन चुकी है जो 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है, जिसकी नेटवर्थ 8000 करोड़ रूपए है, जिसके फाउंडर अलख पांडे हैं.

कौन है अलख पांडे (who is alakh pandey)

अब बात करतें है की अलख पांडे कौन है? और इसनें कहां तक पढाई की है?

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज में एक ग़रीब परिवार में हुआ था, बचपन में अलख पांडे एक एक्टर बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेजो में होनें वाले नाटक में हिस्सा लिया, उसके बाद इन्होंने 8वीं क्लास से ही अपनें से नीचे क्लास के बच्चों को टयूसन पढ़ाना शुरू किया.

इन्होनें हाई स्कूल में 91% और इंटरमिडीएट में 93.5% मार्क्स हांसिल किया, ग़रीबी की हालत में इनके पिता जी नें इनको और इनकी बहन को पढानें के लिए अपना घर तक बेंच दिया था.

साल 2010 में बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज से 12वीं करनें के बात इनका एडमिसन HBTI कानपुर में BTECH में हुआ, उसके बाद 2015 में पढाई पूरी करनें के बाद इन्होंने उसी संस्थान में पढ़ाना शुरू किया, इंजीनियरिंग की तैयारी के बाद भी इंजिनियरिंग में इनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था, एक समय था जब पिता जी ने इनको पढानें के लिए घर बेंचा था.

लेकिन आज अलख नें अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत 1.1 अरब डॉलर की कंपनी खड़ी करके अपनें पिता का सिर फक्र से ऊँचा कर दिया है.

PhysicsWallah Youtube Journey

आइये जानते हैं की PhysicsWallah Youtube Journey के बारें में, दरअसल बात है 2017 की जब PhysicsWallah के Founder Alakh Panday नें अपनें Friend प्रतीक महेश्वरी के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपनें लेक्चर का विडियो यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया.

रेगुलर विडियोज अपलोड करनें का नतीज़ा यह निकला की धीरे-धीरे इनकी विडियोज को IIT Mains ,JEE, NEET और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों ने देखना शुरू किया, फिर धीरे-धीरे चैनल चल ही रहा था की 2020 में कोरोना वायरस की एंट्री होती है, जिससे स्कूल, कॉलेज, युनिवेर्सिटी के साथ कोचिंग संस्थान भी लॉकडाउन की वजह से बंद हो जाते है, और यह डिक्लियर कर दिया गया की केवल ऑनलाइन क्लास ही चलेगी.

जिससे सभी जगह केवल ऑनलाइन पढाई का दौर शुरू हुआ है, फिर क्या था ऑनलाइन एजुकेशन की वजह से हम सभी पटना के खान सर, प्रयागराज के अलख पांडे सर जैसे और भी कई टीचर से रूबरू हुए जिसमें से ओझा सर भी एक हैं.

PhysicsWallah ने करोड़ों का ऑफर ठुकराया

PhysicsWallah नाम से मशहूर अलख पांडे जब अपनें पढानें के तरीकों की वजह से यूट्यूब पर फ़ेमस होनें लगे तब कई Edtech कंपनियों ने इन्हें करोड़ों का ऑफर भी दिया जिनमें से अगर कई मीडिया रिपोर्ट्स और PhysicsWallah का कहना है की उन्हें Unacademy की तरफ से लगभग 75 करोड़ रूपए का ऑफर मिला जो की PhysicsWallah ने उनका ऑफर यह कहकर रिजेक्ट कर दिया की बच्चें बोलेंगे ये भी बिकाऊ निकला.

फिजिक्सवाला ने की मौके की पहचान (PhysicsWallah Find Opportunity)

PhysicsWallah को मौके की पहचान तब हुई जब इन्हें बड़ी बड़ी Edtech कंपनियों के IIT, JEE और NEET जैसे प्रिमियम कोर्स में, फ़ीस ज्यादा होनें की वजह से केवल पैसे वाले ही बच्चे अफ़ोर्ट कर सकते थे, ऐसे में मिडिल क्लास स्टूडेंट्स जो लगभग 60% है, उनकी तैयारी कैसे हो पाती, फिर उन्होंने मिडिल क्लास स्टूडेंट्स के लिए 999 रूपए में प्रिमियम कोर्स लांच किया जो की हिट रहा.

PhysicsWallah के लिए यह एक बेहतरीन मौका था बच्चों को कम पैसों में क्वालिटी प्रिमियम कोर्स देने का.

PhysicsWallah कैसे बनी करोड़ों की Edtech कंपनी

यूट्यूब की ग्रोथ के साथ कोरोना काल में ही IIT,JEE, NEET की तैयारी करनें वाले स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को समझते हुए अलख पांडे जी ने एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने कम फ़ीस में बच्चों को एक बेहतर ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म दिया, जहाँ पर अलग-अलग टीचर बच्चों को अलग-अलग सब्जेक्ट्स पढ़ाते है.

यहाँ तक तो ठीक था पर कहतें है न की जब एक छोटी मछली तालाब में घुसती है तो बड़ी मछलियाँ हर संभव उसे निगलनें का प्रयास जरूर करती है, ठीक ऐसे ही हुआ PhysicsWallah अलख पांडे के साथ, बड़ी बड़ी Edtech कंपनियों की नज़र इन पर पड़ी और उन्होंने इन्हें बर्बाद करनें के लिए इनके साथी टीचरों को करोड़ो का ऑफर देकर अपनी कंपनी में बुलानें लगते हैं.

जिससे अलख परेशान हो जाते है क्योंकि आगे से इनके पास कोई भी टीचर टिक नहीं रहा था फिर इनकें स्टूडेंट्स को भी पढनें में समस्या हो रही थी, की हम अपनें कोर्सेज को पूरा करेंगे, तब अलख पांडे ने अपनें Youtube पर एक बाद बोली थी जो उनके लिए सोनें का सुहागा साबित हुई, “उन्होंने कहा था की तुम एक लेकर जाओगे मैं हजार अलख पांडे खड़ा कर दूँगा”. हम नहीं जानें वाले हम नहीं भागनें वाले.

अब यही अलख पांडे के लिए प्लस पॉइंट साबित हुआ, सभी स्टूडेंट्स ने उनका सपोर्ट करना शुरू किया, उसके बाद अलख पांडे ने अपनी एक नई टीम बनाई और पूरें इंडिया में ग्रो करनें लगते है.

फिर दिनों दिन PhysicsWallah ने ग्रोथ किया, इसके बाद PhysicsWallah ने इंडिया के 18 सिटीज में करीब अपनें 20 Education Centres खोले, जो की अलग-अलग शहर में थे जैसे Delhi, Patna, Noida, Varanasi और कई सिटीज में.

अगर इनके एप्लीकेशन में यूजर्स को देखा जाए है तो 28 लाख से भी ज्यादा Monthly Users, और 6 लाख Daily Active Users है, जो 90 मिनट इनके कॉन्टेंट को कन्जुम करते हैं, अगर इनके यूट्यूब चैनल को देखा जाए तो आज लगभग 10 यूट्यूब चैनल है जिसमें कुछ मिलाकर 11 मिलियन से भी ज्यादा के यूजर्स हैं.

आज के डेट में अगर physicswallah की कंपनी में काम करनें वाले कर्मचारियों की बात किया जाए तो लगभग 1600 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं.

अगर इनके Revenue की बात करें तो Financial Year 2021 में मात्र 29 करोड़ थी, पर 2022 के Financial Year में इनकी Revenue बढ़कर 270 करोड़ रूपए हो गई, और आज PhysicsWallah ने सीरीज A फंडिंग के दौरान वेस्टब्रिज और GSV बेन्चर्स से 100 मिलियन की फंडिंग के साथ PhysicsWallah की वैल्यूएशन 1.1 बिलियन डॉलर हो गयी है और आज यह कंपनी 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी हैं.

जानियें रिच माइंडसेट और पुअर माइंडसेट में क्या अंतर है?

Physics Wallah Web Series in Hindi

Physics Wallah वेब सीरीज को आप अमेज़न मिनी टीवी पर फ्री ऑफ कॉस्ट में देख सकते हैं, इस वेब सीरीज में अलख पांडे की स्टोरी को श्रीधर दुवे ने अपना किरदार बहुत ही बखूबी निभाया है, क्योंकि श्रीधर फिजिक्स वाला के मेन रोल में है इसलिए उनको फिजिक्स के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ी थी. फिजिक्स वाला वेब सीरीज इस समय अमेज़न मिनी टीवी पर ट्रेंड कर रही है, साथ में इस वेब सीरीज को IMDb प्लेटफ़ॉर्म पर 10 में से 8.6 रेटिंग मिली है.

Physics Wallah Web Series Cast

STAR CAST (REEL)REAL
Shreedhar DuveyAlakh Panday
Radha BhattAditi Panday (Alakh’ Sister)
Masood Akhtar Alakh’s Father
Anjuman SaxenaAlakh’s Mother
Ishika GagnejaShivangi
Anurag AroraVyom Upadhyay
Saif HyderPrateek
Oksana SidorovaLily
Danish AnejaJassi
Vishal Bharadwaj Naman Sir
Niharika VenkateshTanya Ma’am
Yatendra Bahuguna Dhawan Sir
Snower Sania Vasudev Sonia Ma’am
Rajeev Sharma Tripathi Sir
Krishna Kotian Verma Sir
Satyam Sharma

Physics Wallah से सीख (Business Learning from Physics Wallah)

तो दोस्तों अब आइये जानते है की हम क्या PhysicsWallah से सीख सकते है, क्योंकि जब तक हम किसी भी बिज़नेस से कुछ सीखते नहीं तब तक उसके बारें में जाननें मात्र से हमें कुछ मिलनें वाला, ऐसे में आइये जानते हैं की हम PhysicsWallah से क्या सीख सकते है?

1.   CUSTOMER SATISFACTION

किसी भी बिज़नेस या स्टार्ट-अप में Customer Satisfaction बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेंट होता है, क्योंकि जब हमारें ग्राहक ही हमारें प्रोडक्ट्स या सर्विसेज से संतुष्ट नहीं होंगे तो हमारा बिज़नेस आगे कैसे बढ़ सकता है, ऐसे में PhysicsWallah ने अपनें Students के Satisfaction पर Proper ध्यान दिया, जिससे Playstore पर उनके मोबाइल ऐप पर BYSU’S, UNACADEMY और VEDANTU जैसे बड़े Edtech प्लेटफॉर्म की तुलना में Students द्वारा ज्यादा अच्छी रेटिंग लगभग 4.7 मिली है.

इसलिए अगर हम कोई भी बिज़नेस की शुरुआत करते है तो हमें अपने Customer Satisfaction पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और Customer से ही फीडबैक लेकर अपनें प्रोडक्ट्स में Improvements करनी चाहिए ताकि हमारा बिज़नेस लॉन्ग टर्म के लिए Grow हो.

2.   FIND THE MARKET GAP

अब अगर हम बात करें मार्केट गैप की तो PhysicsWallah के अलावा जितनें भी बड़े Edtech Brands है उन सभी ब्रांड्स के IIT JEE के लिए प्रिमियम कोर्सेज की फ़ीस लाखों में थी जिनको केवल पैसे वाला Students ही अफ़ोर्ट कर सकता है.

PhysicsWallah ने इसी मार्केट गैप को देखा की IIT JEE के प्रिमियम कोर्स के लिए इतना पैसा तो मिडिल क्लास स्टूडेंट्स जिनकी संख्या 60% हैं वे अफ़ोर्ट नहीं कर सकते, इसलिए PhysicsWallah ने केवल 999 रूपए में प्रिमियम कोर्स लांच किया.

इसी तरह अगर किसी भी बिज़नेस में हमें घुसना है तो सबसे पहले मार्केट गैप को एनालाइज कर लेना चाहिए और कोशिश यहीं करनी चाहिए की कम से कम पैसों में अपनें Customer में अच्छी से अच्छी क्वालिटी दे सकें, ताकि हम उसमें लम्बे समय तक मार्केट में टिके रहें.

3.   PLAY ON YOUR STRENGTH

Play On Your Strength यानी की जब भी कोई बड़ा ब्रांड या आपका कॉम्पेटिटर आपको मार्केट से ख़त्म करना चाहे तो ऐसे में आपकी Strength अगर मजबूत होगी तो आपका कोई भी नहीं हरा सकता है, अगर PhysicsWallah की बात करें तो इनके पास Strength की तो इनके पास यूट्यूब पर पहले से ही एक मेजर ऑडियंस थी, जहाँ पर उसनें सीधे ही बोला की हम पीछे नहीं हटने वाले चाहे आप जितनें भी टीचर ले जाओ.

यह Massage बच्चों में बहुत ही अच्छा गया, तो सीखनें वाली बात ये है की सही समय पर अपनी Strength को देखते हुए PhysicsWallah ने अपनें को अग्रेसिव किया, अगर सही समय पर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो आज उनका ब्रांड्स ख़त्म हो चुका होता.

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमनें जाना की Physicswallah: यूट्यूब से शुरुआत करके बना डाली 8000 करोड़ की कंपनी, आगे भी हम बिज़नेस और फाइनेंसियल संबंधित, शेयर मार्केट और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित लेख को आपके साथ साझा करते रहेंगे, आप हमारें टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर सकते है और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं.

और पढ़ें>

फिजिक्सवाला के फाउंडर कौन हैं?

अलख पांडे

फिजिक्सवाला की नेटवर्थ क्या है?

8000 करोड़ रूपए

PhysicsWallah Date of Birth

2 अक्टूबर 1991

अलख पांडे की उम्र क्या है?

लगभग 30 साल

 

Leave a Comment