PM Kisan Samman Nidhi: ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा सम्मान निधि का लाभ, साथ में देना होगा जुर्माना

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, यदि कोई भी किसान ऐसी ग़लती करता है तो उसे किसान सम्मान निधि से हाँथ थोना पड़ेगा, साथ में सरकार द्वारा जुर्माना भी लगाया गया है, यानि आपकी एक ग़लती आपका भारी नुकसान करा सकती है दरअसल बात यह है की बीते दिन उत्तर भारत में वायु प्रदूर्षण के कारण लोगों का जीना दुस्वार हो गया है, लोगों को साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर फ़र्क पड़ रहा है इसलिए दिल्ली समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में जुर्माना लगाया गया है.

PM Kisan Samman Nidhi new update

दरअसल वायु प्रदूर्षण का मुख्य कारण किसानों द्वारा जलाये जाने वाली पराली है, इस समय किसान मशीनों द्वारा धान की कटाई करके बाद में पराली जला देते हैं जिसके धुवें से हवा दूषित हो चुकी है, दिल्ली के कई शहरों में तो मिनी लॉकडाउन भी लग चुका है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna New Update

किसानों की पराली जलाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी सख्त हो गयी है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विषय को लेकर चिंता जताते हुए इस बात का ऐलान किया है की पराली जलाने वालों के खिलाफ़ सख्त जुर्माना लगाया जायेगा, और पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भी नहीं दिया जायेगा, ऐसे में गोरखपुर में उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है की यदि कोई किसान पराली जलाता हुआ पाया गया तो उसे 1 एकड़ ज़मीन के लिए 2500 रूपए और 1 एकड़ से ज्यादा ज़मीन पर पराली जलाये जाने पर 5000 रूपए का जुर्माना लगेगा.

ये भी पढ़ें: इन लोगों को लौटाना होगा किसान सम्मान निधि का पैसा

सैटेलाइट द्वारा ली जायेंगी तस्वीरें

पिछले साल गोरखपुर में क़रीब 23 लोगों की तस्वीर सैटेलाइट से ली गयी थी और उनके ऊपर कार्यवाई हुई थी, IMD की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में ऐसे मामलों में कमी आई है, पिछले साल की तुलना में इस बार क़रीब 38 फ़ीसदी की कमी हुई है.

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment