Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें देती हैं मोटा ब्याज, होगी मोटी कमाई

Post Office Scheme in Hindi

Post Office Scheme: भारतीय डाक (India Post) देश का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क है, जिस पर भारत का हर नागरिक विश्वास करता है, क्योंकि भारतीय डाक पुराना और सरकारी होने के साथ इसमें बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है. ऐसे में हर वर्ष कोई न कोई ऐसी स्कीम आती है, जिसमें ग्राहक अपने बचत अनुसार पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते है.

Post Office Scheme

यह रिटर्न हर स्कीम के अनुसार अलग-अलग होता है, जो ब्याज के रूप में मिलता है, जिसके लिए आप बचत या निवेश के मुताबिक अच्छा ब्याज पा सकते है.

तो चलिए जानते है Post Office Scheme 2022. Post Office Scheme in Hindi

डाकघर बचत खाता:-

डाकघर बचत खाता के माध्यम से आप अपने बचत के पैसों से 4 परसेंट वार्षिक ब्याज के साथ रिटर्न प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपका भारतीय डाकघर बचत खाता होना ज़रूरी है, जिसमें आप 4 परसेंट की ब्याज दर प्राप्त करेंगे. इस स्कीम में यदि आपका खाता है तो 100 रूपए की बचत पर 4 रूपए का वार्षिक ब्याज मिलेगा, और यदि बचत और भी ज्यादा है तो अधिक मिल सकता है.

5 वर्षीय टीडी खाता:-

5 वर्षीय टीडी खाता की स्कीम में ₹10,000 रूपए पर आपको 6.7 परसेंट का ब्याज के साथ ₹687 हर तिमाही पर मिलेगा, इसमें भी आप अपने बचत के अनुसार पैसे बचाकर जमा कर सकते है और हर तीसरे महीने कम से कम ₹687 और साल भर में ₹2,748 रूपए पा सकते है.

मासिक आय योजना:-

पोस्ट ऑफिस स्कीम में मासिक आय योजना के अनुसार 10 हजार रूपए की बचत या निवेश पर 6.7 परसेंट ब्याज मिलता है जिसमें 55 रूपए प्रति माह ब्याज के रूप में मिलता है. जो वर्ष में क़रीब 660 रूपए होता है, लेकिन इस बचत पर प्रति माह ब्याज मिलता रहेगा.

किसान विकास पत्र:-

पोस्ट ऑफिस योजना में किसान विकास पत्र एक बेहतरीन स्कीम है क्योंकि यह स्कीम अपने योजना अनुसार निवेशकों को 7 परसेंट की ब्याज देता है. इसमें 1000 रूपए की जमा के साथ अकाउंट खोले जा सकते है. फिर अपनी बचत के अनुसार सर्टिफिकेट लेकर इस स्कीम का फ़ायदा ले सकते है.

ये भी पढ़ें: जानियें म्युचुअल फण्ड क्या है? इसमें निवेश कैसे करें.

सुकन्या समृद्धि खाता:-

सुकन्या समृद्धि खाता भी पोस्ट ऑफिस योजना के अंतर्गत आता है जिसमें माता-पिता अपनी 0-10 साल की बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर पैसों की बचत के अनुसार पैसे जमा करके लड़की के शादी योग्य होने तक मोटा पैसा मिल सकता है, इसमें खाता खोलने के लिए 250 रूपए की ज़रूरत होती है, जिसके बाद आपको लगातार हर महीने एक फ़िक्स अमाउंट जमा करना होता है.

हालाँकि यह पैसा आप लड़की की शिक्षा के लिए बीच में निकाल भी सकते है. इस स्कीम में 7.6 परसेंट का तगड़ा ब्याज दर मिलता है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना:-

पोस्ट ऑफिस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के अनुसार 10000 हजार रूपए की बचत पर 7.6 परसेंट ब्याज के मुताबिक प्रति तिमाही 185 रूपए ब्याज के रूप में मिलते है.

इस पोस्ट में बताई गयी सारी जानकारी आप पोस्ट ऑफिस के ऑफिसियल साइट पर प्राप्त कर सकते है. और जानकारियों के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर भी संपर्क कर सकते है.

टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें

Leave a Comment